पब्लिश्ड 13:17 IST, March 31st 2024
क्या केजरीवाल जी को इस्तीफा देना चाहिए? जब रामलीला मैदान में पत्नी सुनीता ने पूछा
इंडी ब्लॉक दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटा है। कांग्रेस, राजद, एनसीपी शरद गुट समेत कई इकट्ठा हुए। इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने भी लोगों को संबोधित किया।
Sunita Kejriwal Breaking: सुनीता केजरीवाल ने भाषण की शुरुआत में ही सभास्थल में मौजूद जनों से सवाल पूछा कि क्या वो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए। इसके बाद जेल में बंद केजरीवाल का मैसेज भी पढ़ा। बोलीं- मोदी जी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, क्या उन्होंने ठीक किया? आपके केजरीवाल को ज्यादा दिन तक ये जेल में नहीं रख पाएंगे। मिसेज केजरीवाल ने ये भी कहा
सुनीता केजरीवाल ने कहा- आपके केजरीवाल शेर हैं...करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं...कभी-कभी लगता है कि केजरीवाल एक फ्रीडम फाइटर थे, जो देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए...
6 गारंटियों की बात
इस संदेश के जरिए उन्होंने देश के सामने 6 गारंटी रखी। जो इस तरह हैं-
- पूरे देश में 24 घंटे बिजली, कोई पावर कट नहीं होगा।
- पूरे देश में गरीबों की बिजली फ्री की जाएगी।
- हर गांव और मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाई जाएगी. हर गांव-मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा।
- किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक एमएसपी दी जाएगी।
- दिल्लीवासियों को पूर्ण सरकार दी जाएगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा।
- हर जिले में मल्टी स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाई जाएगी।
अपने संदेश में केजरीवाल ने लिखा था कि ये ऐलान करने से पहले मैंने गठबंधन के साथियों से मंजूरी नहीं ली। जेल में हूं इसलिए ऐसा नहीं कर पाया। उम्मीद है, किसी को ऐतराज नहीं होगा। इसकी प्लानिंग मैंने जेल में कर ली है। मैं जेल में स्वस्थ हूं।
Updated 15:56 IST, March 31st 2024