Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:18 IST, December 6th 2024

शिवराज सिंह नहीं रहे 'मामा' अब 'किसान के लाडले', राज्यसभा में धनखड़ ने किया नामकरण तो बोले-प्रणाम...

शिवराज सिंह चौहान को किसान के लाडले नाम मिला है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह चौहान को ये नाम दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह चौहान को नया नाम दिया। | Image: Sansad TV

Shivraj Singh Chouhan: भारतीय जनता पार्टी के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान की पहचान मध्य प्रदेश में 'मामा' के रूप में रही है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते बेटियों के लिए पढ़ाई से शादी में मदद तक और महिलाओं के लिए तमाम योजनाओं के बदले शिवराज सिंह चौहान को ये पहचान मिली। शिवराज सिंह चौहान ने भी इसी पहचान को अपनाया। हालांकि 'मामा' वाली पहचान अब बदल गई है। शिवराज सिंह चौहान को एक नया नाम मिला है।

शिवराज सिंह चौहान को 'किसान के लाडले' नाम मिला है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह चौहान को ये नाम दिया है। उन्होंने कहा कि जिस आदमी की पहचान देश में लाडले के नाम से थे, वो किसान का लाडला होगा, उसको लेकर मैं आशावान हूं। वो ऊर्जावान मंत्री हैं। तभी जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैंने आज से आपका (शिवराज) नामकरण कर दिया है- 'किसान के लाडले'। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी हाथ जोड़कर जगदीप धनखड़ को प्रणाम किया।

राज्यसभा में उठा था किसानों का मुद्दा

राज्यसभा में शुक्रवार को किसानों का मुद्दा उठा था। कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने किसानों के प्रदर्शन की बात की और पूछा कि सरकार की एमएसपी को लेकर क्या राय है। इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब देने के लिए खड़े हुए। हालांकि उनके पहले सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरे और कृषि मंत्री के बीच में बातचीत हुई। जयराम रमेश से मुझे उम्मीद थी कि वो कोई सवाल पूछेंगे। बड़ा अच्छा लगता कि एक बार भी स्थगन प्रस्ताव आता। उसके बाद धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बोलने की अनुमति दी।

कांग्रेस को शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया

शिवराज सिंह चौहान ने अपने जवाब में कहा कि जयराम रमेश ने एमएसपी को लेकर हमारी राय पूछी है तो हमारी बहुत ही पवित्र राय है। हम लागत से 50 प्रतिशत से ज्यादा मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय करेंगे और खरीदने का भी काम करेंगे। इसी दौरान कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन्होंने नहीं खरीदा। एक-एक आंकड़ा पढ़कर बता सकता हूं। कांग्रेस की जब सरकार थी, कभी एमएसपी पर खरीद नहीं की। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि मेरे लिए किसानों की सेवा भगवान की पूजा है। यही मानकर उनकी सेवा के काम में लगे रहेंगे। एमएसपी पर किसानों की फसलों को खरीदा है और अभी भी खरीदेंगे।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिले नोट, सदन में जोरदार हंगामा

Updated 14:18 IST, December 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.