Download the all-new Republic app:

Published 12:10 IST, September 6th 2024

जम्मू-कश्मीर पर बोले शाह, कहा- आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन केंद्र में तब्दील

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है।

Follow: Google News Icon
×

Share


अमित शाह | Image: @bjp4india/x

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है और यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है। केंद्र शासित प्रदेश रवाना होते समय शाह ने कहा कि अपने दो दिवसीय दौरे में वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘संकल्प पत्र’ जारी करेंगे और ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा…

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर, शांति और विकास का नया दौर देख रहा है। यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है और यहां शैक्षणिक एवं आर्थिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।’’ शाह शुक्रवार से शुरू हो रहे अपने जम्मू-कश्मीर दौरे में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन चरण में चुनाव होंगे। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

ये भी पढ़ें - HP: कोर्ट से SC ने कहा- 2 वरिष्ठ न्यायाधीशों के नामों पर करें पुनर्विचार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:10 IST, September 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.