Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:49 IST, August 15th 2024

पड़ोसी देश में उत्पात हो रहे हैं, वहां हिंदुओं को बिना कारण उसकी गर्मी झेलनी पड़ रही है- मोहन भागवत

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने स्वतंत्रता दिवस पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले की निंदा की है।

Reported by: Rupam Kumari
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत | Image: PTI

Independence Day 2024: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना है। इस अवसर पर देश भर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आरएसएस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी रक्षा के लिए भी भारत को आगे आना होगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागवत ने कहा कि हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिन पूरा कर रहे हैं। देश में इस स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाला समूह और उनके पीछे खड़े होने वाले समाज ये दोनों बाते जब बनी तब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हमने जो बड़ी मेहनत से स्वतंत्रता पाई वो पीढ़ी तो चली गई लेकिन आने वाले पीढ़ी को स्व के रंग में रंगना और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।

बांग्लादेश में हिंदुओं बिना कारण शिकार हो रहे हैं-भागवत

वहीं, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हुए हमले पर बोलते हुए भागवत ने कहा, पड़ोसी देश में बहुत उत्पात हो रहे हैं। वहां रहने वाले हिंदू बंधुओं को बिना कारण ही उसकी गर्मी झेलनी पड़ रही है। भारतवर्ष ऐसा है कि इसका दायित्व है कि स्व की रक्षा और स्वयं की स्वतंत्रता तो है ही लेकिन भारतवर्ष की परंपरा ये भी रही है भारत अपने आपको दुनिया के उपकार के लिए बड़ा करता है। पिछले वर्ष आपने देखा होगा कि हमने किसी पर हमला नहीं किया। जब-जब जो सकंट में था हमने उसकी मदद की ये हमारा देश है।

 दूसरे देशों को हावी नहीं होने देना है-भागवत

अपने संबोधन में भागवत ने कहा कि दुनिया में हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे देशों पर हावी होना चाहते हैं और हमें उनसे सतर्क एवं सावधान रहना होगा। स्वयं को ऐसे लोगों से बचाना होगा। आने वाली पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता के स्वंय रक्षा करें। 

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश के हालात पर PM मोदी ने चिंता जताई, कहा- वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो
 

Updated 15:49 IST, August 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.