Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:30 IST, January 25th 2024

Jaipur की इन खूबसूरत जगहों पर PM मोदी के साथ घूमेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति, आप भी करें एक्सप्लोर

Republic Day पर फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर वह PM Modi के साथ जयपुर की कुछ जगहों पर घूमने जाएंगे।

Reported by: Sadhna Mishra
फ्रांस के राष्ट्रपति संग जयपुर की इन खूबसूरत जगहों पर घूमेंगे पीएम मोदी | Image: shutterstock

Emmanuel Macron In Jaipur On Republic Day Celebration: देशभर में 26 जनवरी की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। इस खास मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी बतौर मुख्य अतिथि भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं। Emmanuel Macron गुरुवार को पिंक सिटी जयपुर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गणतंत्र दिवस के रोड से में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे मैक्रों PM Modi के साथ गुलाबी शहर की सैर करेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी के स्वागत के लिए गुरुवार को पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। साथ ही उनकी सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया गया है, क्योंकि इमैनुएल मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर की खूबसूरती को निहारेंगे। दोनों नेता जंतर-मंतर और आमेर किले समेत कई जगहों पर घूमने जाने वाले हैं आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं।

जंतर-मंतर (Jantar Mantar) 
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में स्थित जंतर-मंतर घूमने जाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी वेधशाला है। इतना ही नहीं इसमें दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की धूपघड़ी है।

आमेर का किला (Amer Fort)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर का किला दुनियाभर में मशहूर है। इसे 16वीं सदी में बनाया गया था। ये किला राजस्थानी स्थापत्यकला और संस्कृति का नमूना है। यह देखने में विशाल के साथ बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। इसकी खूबसूरती काफी दूर से ही देखी जा सकती है।

जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)
इस किले का इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है। कहते हैं कि यह जयगढ़ का किला जयपुर का सबसे मजबूत किला हुआ करता था और यहां युद्ध के लिए असला-बारूद रखा जाता था। 18 वीं शताब्दी में निर्मित इसे किले में उस समय दुनिया की सबसे बड़ी तोप मौजूद थी और युद्ध के दौरान इसके डर से विरोधी भाग खड़े होते थे।

यह भी पढ़ें… Skin Care: सर्दियों की धूप से झुलस गई है स्किन, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, पहली बार में ही नजर आएगा असर

हवामहल (Hawamahal)
हवामहल दुनियाभर में चर्चित है। इसकी खासियत यह है कि यह बिना नींव के बनी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है और शाही विरासत, वास्तुकला और संस्कृति का प्रतीक भी माना जाता है। इस महल का निर्माण 1799 में जयपुर के कछवाहा शासक महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा किया गया था।

रामबाग होटल (Rambagh Hotel)
राजस्थान के जयपुर में स्थित द आइकोनिक रामबाग पैलेस बेहतरीन महलों में से एक है। साथ ही यह दुनियां के सबसे मंहगे और लग्जरी होटलों में शुमार है। जानकारी के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति संग पीएम मोदी यहां डिनर करेंगे। 

यह भी पढ़ें… Honeymoon: एक-दूजे के साथ चाहिए सुकून के पल, तो ठंड में कपल्स के लिए बेस्ट है ये हनीमून डेस्टिनेशंस

अपडेटेड 17:46 IST, January 25th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: