Download the all-new Republic app:

Published 06:36 IST, September 11th 2024

Rajasthan: एसीबी ने किया वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार, रिश्वत लेने का मामला

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को उदयपुर में वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


acb arrested an officer of the commercial tax department in a bribery case | Image: Pixabay (Representational Image)

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को उदयपुर में वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त को आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एसीबी महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी अधिकारी ने उसके रिसॉर्ट की जीएसटी सर्वे रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी की टीम ने संयुक्त आयुक्त रवींद्र जैन को किया गिरफ्तार…

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने संयुक्त आयुक्त रवींद्र जैन को मंगलवार को उदयपुर में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - आठ दिन में दो करोड़ से ज्यादा हुई भाजपा की सदस्यता: पार्टी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 06:36 IST, September 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.