Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:32 IST, October 24th 2024

छठ-दिवाली के लिए नहीं मिल रही टिकट? अब मिल जाएगी, भारतीय रेलवे चलाएगी 7,000 विशेष ट्रेन

Chhath Puja 2024: रेलवे इस साल छठ-दिवाली पर 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा। जिससे हर रोज दो लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Reported by: Digital Desk
Indian Railways | Image: PTI/ Representational

Chhath- Diwali special trains: दिवाली और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर हर प्रवासी अपने घर जाना चाहता है, लेकिन मजबूरी ये है कि ट्रेन में टिकट नहीं मिलती। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस त्योहारी सीजन में दूसरे राज्यों से अपने घर जाने की आस लगाए बैठे लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है।

दिवाली-छठ पर यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाती। हर साल रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रनों का संचालन करता है। इस बार भी कई स्पेशल ट्रनें चलाई जा रही हैं, लेकिन फिर भी हजारों लोगों को अभी तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि रेलवे इस साल छठ-दिवाली पर 7,000 विशेष ट्रेन चलाएगा। जिससे हर रोज दो लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 

पिछले साल चली थी  4,500 विशेष ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को देखते हुए 4,500 विशेष ट्रेन चलाई गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल सेवाओं को बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा, क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश में आवाजाही करते हैं। उत्तर रेलवे ने हाल ही में एक कहा था कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए विशेष ट्रेन के करीब 3,050 फेरे संचालित करेगा।

2023 में भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाईं थी जिसमें उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेन के 1,082 फेरे किए थे। इस साल ट्रेन के 3,050 फेरे किये जाएंगे। ये पिछले साल के मुकाबले 181 प्रतिशत अधिक है। विशेष ट्रेन के अलावा, अधिक यात्रियों उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP By Election: करहल में दिलचस्प हुआ मुकाबला, यादव Vs यादव की लड़ाई में फूफा-भतीजा आमने-सामने

Updated 17:03 IST, October 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.