पब्लिश्ड 20:27 IST, January 22nd 2025
महाकुंभ की भव्यता देख दिल हो जाएगा बाग-बाग, संगम में डुबकी लगाने को हो जाएंगे आतुर, ISRO ने जारी की सैटेलाइट Photo
महाकुंभ की भव्यता के बीच रोजाना करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच ISRO ने महाकुंभ की सैटेलाइट Photo जारी की है।
- भारत
- 3 min read
Mahakumbh Satellite Photo: 144 साल के इंतजार के बाद 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रय़ागराज से जो तस्वीरें सामने आ रही है, उसे देखकर मन आनंदित हो जाएगा। धरती से आसमान तक महाकुंभ की छटा देखने वाली है। इस बीच इसरो ने भी महाकुंभ की सैटेलाइट इमेज साझा की है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बुधवार को महाकुंभ नगर में टेंट सिटी की पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें जारी कीं। इन तस्वीरों में महाकुंभ की भव्यता की झलक नजर आ रही है। महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए दुनिया भर से करोड़ों लोग आ रहे हैं। महाकुंभ, हर 12 साल में आयोजित होने वाला एक बड़ा धार्मिक आयोजन है। और 144 सालों के इंतजार के बाद पूर्ण महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिनों के लिए किया गया है।
8 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
एक आंकड़े के अनुसार अब तक आठ करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इसरो ने एक बयान में कहा, "IOS-04 (आरआईसैट-1ए) ‘सी’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें (15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024)... महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी (संरचनाओं और सड़कों का लेआउट) के विवरण के साथ-साथ पीपा पुलों और सहायक बुनियादी ढांचे के नेटवर्क पर अनूठी जानकारी दे रही है।"
सैटेलाइट इमेज में दिखा प्रयागराज का शिवालय पार्क
सैटेलाइट फोटो में प्रयागराज में भारत की आकृति वाले शिवालय पार्क का निर्माण दिखाया गया है, जो 12 एकड़ भूमि में फैला है और इसे प्रमुख आकर्षण के रूप में डिजाइन किया गया है। तीन अलग-अलग तारीखों पर ली गई तस्वीरों में इस महत्वपूर्ण स्थल के निर्माण को दिखाया गया है।
राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र (NSRC) की वेबसाइट पर, त्रिवेणी संगम की ‘टाइम सीरीज’ तस्वीरें भी साझा की गईं, जिनसे सितंबर 2023 और 29 दिसंबर, 2024 को ली गईं तस्वीरों में अंतर दिखाई देता है।
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ से हर 4 मिनट में एक ट्रेन मिलेगी
महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने ऐतिहासिक तैयारी की हैं। भारतीय रेलवे ने दावा किया है कि 22 जनवरी को 150 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जो रेलवे के लिए एक नया रिकॉर्ड होगा। यहीं नहीं हर 4 मिनट में एक ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है, वहीं सभी 9 मेन स्टेशनों से दिशावार ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह व्यवस्था मकर संक्रांति पर चलाई गई 101 ट्रेनों से भी ज्यादा बड़ी बताई जा रही है।
(इनपुट भाषा)
इसे भी पढ़ें: Mahakumbh: महाकुंभ से CM योगी ने दी 'महासौगात', यूपी बनेगा एयरोस्पेस का महारथी; 1 लाख युवाओं को मिल सकेगा रोजगार
अपडेटेड 20:27 IST, January 22nd 2025