Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:39 IST, September 11th 2024

Vinesh Phogat के लिए मुश्किल हुई सियासी जंग! जुलाना में WWE रेसलर से सामना; दिलचस्प चुनावी दंगल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि विनेश फोगाट यहां से चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उनकी सियासी राह अब मुश्किल होती लग रही है।

Reported by: DINESH BEDI
जुलाना विधानसभा सीट पर विनेश फोगाट का WWE रेसलर से मुकाबला | Image: PTI

Vinesh Phogat News: कुश्ती से सियासत में कदम रखने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के लिए सियासी जंग अब मुश्किल होती नजर आ रही है। इस बार का हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) इसलिए दिलचस्प बन गया है, क्योंकि देश की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) चुनावी मैदान में हैं। 

कुश्ती के अखाड़े में पहलवानों को पछाड़ने के बाद विनेश (Vinesh) अब चुनावी दंगल में राजनीति के धुरंधरों को धूल चटाने निकलीं हैं, लेकिन उनकी सियासी राह थोड़ी मुश्किल होती लग रही है। जिस जुलाना से विनेश (Vinesh) चुनावी मैदान में उतरी हैं, वहां उनका मुकाबला WWE रेसलर से होने वाला है।

ओलंपिक पहलवान Vs WWE पहलवान

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) में जुलाना सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) को टिकट दिया है और उनकी वजह से ही ये सीट हॉट सीट बन गई है और अब तो चुनावी दंगल और दिलचस्प हो गया है, क्योंकि जुलाना सीट पर अब ओलंपिक पहलवान Vs WWE पहलवान की टक्कर देखने को मिलने वाली है। दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा दांव चलते हुए जुलाना सीट से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के खिलाफ WWE रेसलर कविता दलाल (Kavita Dalal) को उतारा है, इसलिए अब जुलाना सीट पर टक्कर कड़ी हो गई है।

एक तरफ जुलाना की बहू है तो दूसरी ओर बेटी। बता दें कि कविता जुलाना की ही रहनी वाली हैं। उनका जन्म जुलाना के मालवी गांव में हुआ है। साल 2009 में उनकी शादी हुई थी। उनका खेल से बड़ा गहरा नाता है। वो इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने साल 2016 में साउथ एशियन गेम्स में 75 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता था। 

WWE में सूट-सलवार से हुईं फेमस

बता दें कि 2017 में कविता दलाल ने कविता देवी के नाम से WWE में डेब्यू किया था। वो सूट-सलवार पहनकर रिंग में उतरतीं थीं। यही वजह थी कि वो काफी फेमस हुईं थीं। साल 2016 में वो ‘द ग्रेट खली’ की रेसलिंग अकेडमी में गईं थीं। यहां से पेशेवर रेसलिंग के गुर सीखकर उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में कदम रखा। साल 2017 में उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उन्होंने रेसलनमेनिया 34 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने कई फाइट्स में हिस्सा लिया, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाईं। फिर 2021 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। 

4 साल तक अमेरिका में रहने के बाद इस भारतीय रेसलर ने स्वदेश लौटने का फैसला किया और फिर 2022 में भारत आकर राजनीति में एंट्री की। कविता 2 साल पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थीं और अब पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट के खिलाफ खड़ा किया है, जो इस वक्त काफी लाइमलाइट में हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल जब विनेश फोगाट और अन्य महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था, तब कविता दलाल भी विनेश से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं थीं, लेकिन अब दोनों चुनावी दंगल में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। देखना ये है कि कौन बाजी मारता है। 

ये भी पढ़ें- लग्जरी कार, बेशुमार सोना और करोड़ों की प्रॉपर्टी... Vinesh Phogat के पास कितनी धन-दौलत? किया खुलासा

अपडेटेड 22:39 IST, September 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: