Download the all-new Republic app:

Published 17:26 IST, September 18th 2024

'अब टाइम आ गया है बदला लेने का...', Vinesh Phogat के इस बयान से चढ़ा हरियाणा का सियासी पारा

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर खुलकर हमला बोला है। विनेश के एक बयान से हरियाणा का सियासी पारा चढ़ गया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


विनेश फोगाट का बीजेपी पर हमला | Image: X

Vinesh Phogat News: कुश्ती छोड़ राजनीति में आईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट चुनावी मैदान में फतह के लिए पूरी जी जान लगा रही हैं। विनेश फोगाट की राजनीति में एंट्री से हरियाणा विधानसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है। विनेश कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से ताल ठोक रही हैं। 

2024 पेरिस ओलंपिक में बुरे सपने जैसे अभियान के बाद स्वदेश लौटीं विनेश फोगाट का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ था। उनके वेलकम के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे। विनेश के राजनीति में आने की चर्चाएं तो थीं ही, लेकिन इन्होंने जोर तब पकड़ा, जब दीपेंद्र हुड्डा लगातार विनेश के साथ नजर आए। विनेश ने पेरिस से लौटने के कुछ दिन बाद कांग्रेस का दामन थामा और पार्टी ने उनके ससुराल जुलाना से टिकट दिया। 

बीजेपी पर खुलकर किया हमला

कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद से ही विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। वो महिलाओं की आवाज बुलंद करने की बात कर रही हैं, लेकिन अब उन्होंने बीजेपी ( BJP ) पर खुलकर हमला करना शुरू कर दिया, जिसका कांग्रेस ( Congress ) के साथ 36 का आंकड़ा है। विनेश (Vinesh) भी अक्सर बीजेपी (BJP) पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को सपोर्ट करने का आरोप लगाती आईं हैं, जो बीजेपी नेता हैं, लेकिन अब कांग्रेस (Congress) में आने के बाद वो खुलकर बीजेपी (BJP) पर हमलावर हो गईं हैं। विनेश (Vinesh) ने ऐसा बयान दिया है, जिससे हरियाणा (Haryana) का सियासी पारा चढ़ गया है। 

'बदला लेने का टाइम आया'

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने मंगलवार को हरियाणा (Haryana) के जींद में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस ( Congress ) के लिए वोट मांगा। इस दौरान विनेश (Vinesh) ने बीजेपी ( BJP ) पर हमला बोला। उन्होंने गांववालों को संबोधित करते हुए कहा-

10 साल जो संघर्ष किया और अपमान हमने सहा है, अब टाइम आ गया है बदला लेने का। बदला लेना है बेरोजगारी का, बदला लेना है अपमान का। जो हमारे साथ सरपंच हैं, चाहे पहलवान हैं, चाहे किसान हैं। हम अपनी जान लगा देते हैं अपनी पगड़ी की रक्षा करने के लिए। इसके आत्मसम्मान को बचाने के लिए, लेकिन बीजेपी की सरकार ने इसी आत्मसम्मान ने ठोकरों के नीचे रखा है। जब हमारी इज्जत ही नहीं बचेगी तो क्या करेंगे ऐसी सरकार का। हमारी इज्जत हमारी जान से प्यारी है। 

बता दें कि इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। दोनों पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुईं हैं। बीजेपी ने तो PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। इसमें विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) की चचेरी बहन और महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) की बेटी बबीता फोगाट (Mahavir Phogat) भी शामिल हैं, जो बीजेपी नेता हैं। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होना है। 

ये भी पढ़ें- 'वादा है… सुनिश्चित करूंगी', Vinesh Phogat ने किया बड़ा ऐलान; लोग गुस्से में बोले- अपने गुरु जी…

Updated 17:26 IST, September 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.