Download the all-new Republic app:

Published 15:59 IST, September 30th 2024

हिमाचल में 'योगी मॉडल' पर बवाल के बीच विक्रमादित्य सिंह की आई सफाई, कहा- इसे सांप्रदायिक रंग देने...

वेंडर मामले पर को लेकर हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा इसमें कुछ भी ऐसा नहीं था। हमारी मंशा साफ है, हिमाचल के लोगों के हितों की रक्षा करनी है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


विक्रमादित्य सिंह | Image: VikramadityaINC-FB

हिमाचल प्रदेश में 'योगी मॉडल' पर जारी बहस के बीच सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) की सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटा हूं, ये ही सीख मेरे पिता ने दी है। उनके मूल्यों पर हम हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी के निर्देश को आगे लेकर जाना, पार्टी की विचारधारा को पूर्ण रूप से प्रदेश में लागू करना, कांग्रेस के मूल सिद्धांतों के साथ आगे चलना हमारी जिम्मेदारी है। पार्टी के सिद्धांत को अपनाकर इसे धरातल पर उतारना हमारी जिम्मेदारी है। इससे भी हम कभी पीछे नहीं हटेंगे। पिछले कुछ दिनों में जो घटनाक्रम हुआ, उस पर कहूंगा कि प्रदेश के अंदर और बाहर के लोगों के लिए, सबके लिए कानून बराबर हैं, जो भी मैंने कहा है वो कानून के तहत है।

वेंडिंग की बात को सांप्रदायिक रंग देना दुर्भाग्यपूर्ण- विक्रमादित्य सिंह 

वेंडर मामले पर दिए बयान को लेकर हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा इसमें कुछ भी ऐसा नहीं था। हमारी मंशा साफ है, हिमाचल के लोगों के हितों की रक्षा करनी है। कांग्रेस पार्टी की जो लाइन है, जो राष्ट्रीय स्तर पर सोच है, उससे बाहर निकले का सवाल ही पैदा नहीं होता है। पार्टी की विचारधारा हमारी विचारधारा है। हिमाचल के लोगों की आवाज को हमने उठाया था। वेंडिंग की बात को सांप्रदायिक रंग देना, किसी और राज्य से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है।

“कभी-कभी कुछ और चीजें उछल जाती हैं। उसको कैसे संवेदनशीलता से हैंडल किया जाए, ये हमारी सरकार का दायित्व और प्राथमिकता बनती है। सहयोग, समर्थन, आशीर्वाद के साथ सभी के हितों की रक्षा करना हमारा दायित्व है, उसमें कोई क्षेत्रवाद, कोई धार्मिक सोच नहीं है। केवल कानून के दायरे में लागू करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।”

किसी भी राज्य का व्यक्ति रोजगार के लिए हिमाचल आ सकता है- विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के लोगों की आवाज पूरी प्राथमिकता से उठाते रहेंगे। जो एक्ट पहले से बना है, उसको कैसे अमलीजामा पहनाना है, क्या उसमें करना है, कैसे उसको आगे लेकर जाना है, उस पर चर्चा होगी। हिमाचल के लोगों के हित हमारे लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है। हिमाचल में किसी भी प्रांत, राज्य, कोई भी व्यक्ति रोजगार के लिए आ सकता है। चाहे यूपी हो, चाहे हरियाणा, जम्मू-कश्मीर हो, किसी भी धर्म, जाति का कोई भी व्यक्ति हिमाचल आ सकता है, हमने खुले  हाथों से हिमाचल के अंदर सबको स्वीकारा है।

कई जगहों पर कानून का कुछ पार्ट लागू हो गया है-  विक्रमादित्य सिंह

स्ट्रीट वेंडिंग मामले पर हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कई जगहों पर कानून का कुछ पार्ट लागू हो गया है। 2023 में हाईकोर्ट ने कहा था कि इसे पूर्ण रूप से लागू करने की आवश्यकता है। ये मसला एक लॉर्जर कमेटी को रेफर किया गया है, जब सारे बैठकर इसपर सकारात्मक चर्चा करेंगे ताकि इसमें कोई कंट्रोवर्सी ना हो और  हिमाचल के लोगों के हितों की भी रक्षा हो। ऐसा कोई भी कानून नहीं है कि जिसमें हम ये कहें कि ये सिर्फ हिमाचल के लोगों के लिए करेंगे, अब जो भी होगा, वो बॉडी तय करेगी, विधानसभा ने बॉडी का गठन कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: नसरुल्लाह की मौत पर मुस्लिम देशों में मची हायतौबा, अब बड़ा खुलासा, किस हालत में मिली बॉडी?पहला VIDEO

Updated 15:59 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.