Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:29 IST, July 18th 2024

'पिता को धक्का देकर पार्टी कब्जाने वाले के राज को जनता भूली नहीं', अखिलेश यादव पर BJP का पलटवार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मानसून ऑफर वाले पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिता को धक्का देकर पार्टी पर कब्जा करने वाले के राज को जनता भूली नहीं है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
आलोक अवस्थी | Image: @aalok_aawasthii-X

उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव के बीच सियासी गलियारों में की हलचल इन दिनों काफी तेज है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है।

बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने सपा प्रमुख के पोस्ट पर शेयर करते हुए कहा, "श्रीमान अखिलेश यादव जी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं। संघर्ष करके पार्टी खड़ी की होती तो आज ऑफर नहीं देने पड़ते। अपने पिता को धक्का दकर पार्टी पर क़ब्ज़ा करने वाले अखिलेश यादव के राज को जनता भूली नहीं है।"

बलात्कारियों और लुटेरों की सरकार को जनता ने ठिकाने लगाया: BJP

उन्होंने कहा कि अपराधियों, बलात्कारियों , लव जिहादियों, आतंकवादियों , लुटेरों , भूमाफियों, रंगदारों, भ्रष्टाचारियों, युवाओं के रोजगार ठगने वालों की समर्थक सरकार को जनता ने ठिकाने लगाया है और आगे भी लगाएगी। इसलिए ऑफर बांटते फिर रहे हैं, क्योंकि खुद की कोई कूवत नहीं है।"

ऑफर के आधार पर सरकारें नहीं बनती: राकेश त्रिपाठी

वहीं दूसरी ओर राकेश त्रिपाठी ने भी सपा प्रमुख पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रात में स्वप्न देखते हैं और सुबह ट्वीट कर देते हैं। ऑफर के आधार पर सरकारें नहीं बना करती। सरकार लोकतंत्र में चुनाव और जनमत से बनती है। और जनमत जनता की संवेदनाओं से जुड़ने, उनके बीच रहने और उनकी समस्याओं के समाधान से मिलता है। वो रात में सपने देखते हैं और सुबह ऐसे ऑफर लेकर आ जाते हैं। ऐसे ऑफर वो पहले भी देते रहे हैं। ये सपा की पुरानी आदत है। इन्हीं ऑफरों के आधार पर वो UPA को कभी समर्थन देते थे तो कभी लेते थे, लेकिन ये ऑफर का लेन-देन बीजेपी के साथ नहीं चलेगा। 

क्या था सपा प्रमुख का बयान?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ!” वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल बिहारी ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का विषय है, लेकिन यह पहली बार ऑफर नहीं दिए हैं, अखिलेश यादव इसके पहले भी ऑफर दे चुके हैं, जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी में कलह मची है इसको देखते हुए आज हमारा गठबंधन भाजपा के गठबंधन पर भारी है और आने वाले समय में सभी 10 सीट सपा गठबंधन जीतेगी।

इसे भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश का मॉनसून ऑफर 'सौ लाओ सरकार बनाओ', UP की सियासत में मचाई खलबली

 

Updated 14:29 IST, July 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.