Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:19 IST, August 12th 2024

'उद्धव ने अरबों रुपये के घाटाले में फंसे गुप्ता बंधु से की मुलाकात...', संजय निरुपम का सनसनीखेज दावा

उद्धव ठाकरे 8 अगस्त को दिल्ली में थे। संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि ठाकरे ने गुप्ता परिवार के साथ होने वाली अपनी बैठक को गुप्त रखा था।

Reported by: Digital Desk
संजय निरुपम का सनसनीखेज दावा | Image: PTI

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर संजय निरुपम ने गुप्ता परिवार के सदस्य से गुपचुप तरीके से मिलने का आरोप लगाया है। गुप्ता बंधुओं पर दक्षिण अफ्रीका में अरबों रुपये के घोटाले करने का आरोप है। संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि ठाकरे ने गुप्ता बंधुओं में से एक संजय गुप्ता के साथ गुपचुप मुलाकात की है। उनका दावा है कि गुप्ता बंधुओं में से एक ने दिल्ली की यात्रा की और शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पर ठाकरे के साथ आधे घंटे की बैठक हुई।

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार (8 अगस्त) को दिल्ली में थे। उन्होने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सार्वजनिक रूप से घोषित करके दिल्ली इसलिए गए थे कि उनको INDI गठबंधन के नेताओं से मिलना था। लेकिन उन्होंने गुप्ता परिवार के साथ होने वाली अपनी बैठक को गुप्त रखा था। गुप्ता परिवार दक्षिण अफ्रीका के बड़े व्यापारी हैं।

क्या चुनावी चंदा लेना चाहते हैं?

गुप्ता बंधु उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। एक वक्त था जब साउथ अफ्रीका में उनका सिक्का चलता था। गुप्ता परिवार के दो भाइयों पर रेड कॉर्नर नोटिस है और तीसरा भाई भारत में है। संजय निरुपम ने सवाल उठाया कि देहरादून के एक सुसाइड केस में भी अजय गुप्ता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। ऐसे आरोपी से उद्धव ठाकरे गुपचुप तरीके से क्यों मिलते हैं? क्या इनसे मिलकर आप चुनाव के लिए चंदा लेना चाहते हैं? क्या उद्धव ठाकरे ऐसे आरोपी लोगों से चंदा ले रहे हैं?

'भ्रष्ट उद्योगपति से मिलने गए दिल्ली'

संजय निरुपम ने सवाल उठाया कि 'अगर उद्धव ठाकरे ऐसे गुप्ता परिवार से चंदा लेते हैं, तो उसके बाद महाराष्ट्र का क्या होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता है। ठाकरे एक अजय गुप्ता नाम के भ्रष्ट उद्योगपति से मिलने के लिए खास मुंबई से दिल्ली जाते हैं। INDI गठबंधन के नेताओं से मिलने जा रहे हैं और उसके ठीक पीछे छिपकर उद्योगपति से मिल रहे हैं। दिल्ली पुलिस और ED के पास पहले से अजय गुप्ता के बारे में शिकायतें हैं। ED की जांच में अजय गुप्ता और उद्धव ठाकरे की मीटिंग आ सकती है।'

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के बाहर आते ही एक्शन में आम आदमी पार्टी, विधायकों की बैठक में आगामी चुनाव पर फोकस

Updated 18:58 IST, August 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.