Published 22:13 IST, August 27th 2024
तमिलनाडु के मंत्री पीके शेखर बोले- नमिता के मंदिर प्रवेश विवाद की जांच के दिए गए हैं आदेश
अभिनेत्री नमिता के मंदिर प्रवेश को लेकर हुए विवाद की जांच के लिए तमिलनाडु हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ व्यवस्था विभाग के आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।
- भारत
- 1 min read
अभिनेत्री नमिता के मंदिर प्रवेश को लेकर हुए विवाद की जांच के लिए तमिलनाडु हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ व्यवस्था विभाग के आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। राज्य के मंत्री पी के शेखर बाबू ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बाबू ने कहा कि अगर उनकी बहन नमिता को ठेस पहुंची है तो वह उनसे खेद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आयुक्त ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और यदि अधिकारियों ने मंदिर के नियमों का उल्लंघन किया है या उन्हें ठेस पहुंचाई है तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि सोमवार को मदुरै के प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान उनसे हिंदू होने का सबूत मांगा गया था। इस बारे में संवाददाताओं द्वारा सवाल किए जाने पर मंत्री ने यह टिप्पणी की। भाजपा की राज्य कार्यकारिणी सदस्य नमिता ने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके पति को मंदिर के अधिकारियों ने रोक दिया और उनसे हिंदू होने का सबूत मांगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:13 IST, August 27th 2024