पब्लिश्ड 15:48 IST, September 21st 2024
CM भगवंत मान पर मनजिंदर सिरसा का प्रहार- 'केजरीवाल के लिए पैसे हैं लेकिन गरीबों के इलाज के लिए नहीं'
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। बोले- आतिशी सिर्फ एक चेहरा हैं।
- भारत
- 2 min read
नयनी जैन
Manjinder Singh Sirsa News: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। सिरसा ने कहा कि, 'भगवंत मान के पास केजरीवाल के लिए हवाई यात्रा का पैसा है, विज्ञापनों के लिए भी फंडस हैं, लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार को 600 करोड़ देने के लिए पैसे नहीं हैं। मोहल्ला क्लीनिक की बात करते हैं, जहां जानवर भी इलाज के लिए नहीं जाते और खुद प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराते हैं।'
सिरसा ने आरोप लगाया कि 'भगवंत मान वही कर रहे हैं जो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किया था, गरीबों के लिए कोई खास काम नहीं हो रहा है।' इसके अलावा, सिख समुदाय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके बयान पर नाराजगी जताते हुए पत्र लिखा है, जिसमें उनसे अपना बयान वापस लेने की मांग की गई है। सिख समुदाय के मुताबिक, ऐसे बयान अलगाववादियों को बल देते हैं और इससे देश की एकता प्रभावित हो सकती है।
आतिशी सिर्फ एक चेहरा हैं- सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि, 'जिस तरह से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सिखों के योगदान को सराहा है, उस पर कोई एक शब्द भी नकारात्मक नहीं कहा जा सकता।' सिरसा ने अंत में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी पर भी टिप्पणी की, यह कहते हुए कि ‘मुख्यमंत्री तो अभी भी वही हैं, आतिशी सिर्फ एक चेहरा हैं।’
सिखों पर दिए गए बयान पर विवाद
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान पर विवाद थम नहीं रहा है। BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आज देशभर के सभी सिख संगठन और कई सिख कमेटियां अमेरिका में राहुल गांधी के बयान को लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिलीं। सिख प्रतिनिधिमंडल की मांग है कि राहुल गांधी अपना बयान वापस लें।
यह भी पढ़ें: My Home India के नेस्ट फेस्ट में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की सराहना की
अपडेटेड 19:47 IST, September 21st 2024