Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:54 IST, January 10th 2025

बार-बार चुनाव प्रगति में बाधा डालते हैं, ‘एक देश, एक चुनाव’ पर प्रधानमंत्री का समर्थन करें : शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव हर 5 साल में एक बार एक साथ होने चाहिए, ताकि सरकारें साढ़े चार साल तक लोगों की सेवा कर सकें।

Shivraj Singh Chouhan | Image: PTI/Representational

दुर्ग, 10 जनवरी (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक देश, एक चुनाव’ दृष्टिकोण का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव देश की तरक्की में बाधा डालते हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवासीय इकाई आवंटित करने के लिए नगपुरा गांव में राज्य सरकार के ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। चौहान ने योजना के तहत राज्य के लिए 3.03 लाख आवास की मंजूरी की घोषणा की।

शिवराज ने कहा, “हमारे देश में और कुछ हो या न हो, लेकिन चुनाव की तैयारी पांच साल, 12 महीने और 365 दिन तक चलती रहती है। सालभर पहले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए। उसके बाद लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए। अब दिल्ली का ‘दंगल’ शुरू हो गया है और फिर उसके बाद बिहार में चुनाव होगा। बार-बार होने वाले चुनाव देश की तरक्की में बाधा डालते हैं।”

'आचार संहिता से रुकते हैं विकास कार्य' 

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी विकास कार्य रुक जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज ने कहा, “सरकार और राजनीतिक दलों का पैसा बेवजह खर्च होता है। यहां तक ​​कि नेता भी चुनाव संबंधी कार्यों में उलझ जाते हैं। बार-बार चुनाव होने के कारण नेता वोट गंवाने के डर से ऐसे फैसले लेने से डरते हैं, जिनसे लंबी अवधि में लाभ मिल सकता है।”

संसदीय समिति की इसी हफ्ते हुई बैठक

उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव हर पांच साल में एक बार एक साथ होने चाहिए, ताकि सरकारें बिना किसी व्यवधान के साढ़े चार साल तक लोगों की सेवा कर सकें। हाल में संपन्न संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र-शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था। दोनों विधेयक को संसद की 39 सदस्यीय संयुक्त समिति के पास भेज दिया गया है, जिसमें सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल हैं। एक साथ चुनाव से जुड़े दोनों विधेयकों पर विचार के लिए गठित संसदीय समिति ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी पहली बैठक की थी।

कांग्रेस सरकार पर आरोप

बैठक का जिक्र करते हुए शिवराज ने कहा, “क्या आपको लगता है ऐसा होना चाहिए? क्या आप प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं? आज छत्तीसगढ़ संकल्प लेगा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव पांच साल में एक बार एक साथ होंगे।” केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के घर छीनने का आरोप लगाया।

शिवराज ने कहा, “पिछली (कांग्रेस) सरकार ने गरीबों का घर छीनकर सबसे बड़ा पाप किया। मोदी जी ने (छत्तीसगढ़ में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान) लोगों को मकान का अधिकार देने का वादा किया था। मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है। उसी को पूरा करने के लिए मैं यहां आया हूं। विष्णुदेव साय नीत सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना के तहत 18 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी।”

उन्होंने कहा, केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में विष्णुदेव साय की ‘डबल इंजन’ सरकार छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए पूरे समर्पण से काम कर रही हैं। चौहान ने बाद में यहां खपरी गांव में तीन दिवसीय ‘किसान सम्मेलन’ का उद्घाटन किया और कहा कि छत्तीसगढ़ निकट भविष्य में चावल के साथ-साथ फलों और सब्जियों का प्रमुख उत्पादक बनेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र कृषि के साथ-साथ बागवानी फसलों को भी बढ़ावा दे रहा है। इस मौके पर उन्होंने 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जियां लदे ट्रक को हरी झंडी दिखाई। दोनों कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे का कोहराम, 100 फ्लाइट प्रभावित, 26 ट्रेनें लेट... शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित

अपडेटेड 23:54 IST, January 10th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: