Published 23:39 IST, December 4th 2024
Sambhal Violence: संभल में गरजा योगी का बुलडोजर तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- सरकार सत्ता में...
Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन सामने आया है। योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर ओवैसी जमकर भड़के।
Advertisement
Sambhal Violence: संभल हिंसा में शामिल दंगाइयों के खिलाफ मोदी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। संभल हिंसा के 10 दिनों के बाद योगी सरकार का बुलडोजर चला है। चंदौसी कोतवाली इलाके में करीब दर्जनभर अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। वहीं योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन के खिलाफ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा फूटा है।
बाबा के बुलडोजर एक्शन की खिलाफत करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "संभल में आज जो बुलडोजर एक्शन हुआ वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस के मुताबिक 15 दिन की नोटिस होनी चाहिए, जिनका घर टूटने वाला है उन्हें अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए, और बुलडोजर को किसी मुजरिम को सजा देने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।"
Advertisement
पूरे समाज को सजा दे रही योगी सरकार: ओवैसी
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "योगी सरकार एक पूरे समाज को सजा दे रही है। उनका जुर्म बस यही है कि उन्होंने अपने संविधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया। जो सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मान सकती, वो सरकार संविधान के मुताबिक काम नहीं कर रही है। क्या ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक है?"
संभल का एक भी दंगाई बख्शा नहीं जाना चाहिए: सीएम योगी
राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “संभल या किसी अन्य जिले में किसी को भी अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। संभल का एक भी दंगाई बख्शा नहीं जाना चाहिए।” तलाशी के दौरान यूपी पुलिस को कारतूस और खोखे मिले हैं। यूपी पुलिस ने जो कारतूस और खोखे बरामद किए हैं उसका कनेक्शन पाकिस्तान से है।
Advertisement
संभल एसपी के के बिश्नोई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संभल में जब हिंसा हुई, तो गोलीबारी के दौरान विदेशी कारतूसों का इस्तेमाल किया गया। कारतूसों के ऊपर मेड इन यूएस और खोखे पाकिस्तान के मिले। संभल हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए पहुंची, जहां टीम को नालियों की सफाई के दौरान पाकिस्तानी फैक्ट्री से बने खोखा बरामद हुए। टीम के साथ LIU भी मौके पर पहुंची थी।
सर्च ऑपरेशन में अफसरों की टीम को मौके से
पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 MM के 2 मिस फायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस की टीम अभी सर्च ऑपरेशन कर रही है। संभल हिंसा वाली जगह पर पहुंची फॉरेंसिक टीम! ASP श्रीश चंद्र, CO संभल अनुज चौधरी और CO असमोली आलोक कुमार सिद्धू सहित अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे हुए थे। इसके अलावा LIU भी मौके पर पहुंची!
Advertisement
Updated 23:39 IST, December 4th 2024