Published 21:20 IST, August 14th 2024
राज्यसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से अपना उम्मीदवार बनाया
कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को बुधवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
Advertisement
कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को बुधवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। तेलंगाना समेत नौ राज्यों की 12 राज्यसभा सीट के लिए चुनाव तीन सितंबर को होंगे। कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना से राज्यसभा उपचुनाव के लिए सिंघवी को उम्मीदवार बनाने की मंजूरी दे दी है।
घोषणा के बाद सिंघवी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी और समस्त वरिष्ठ नेतृत्व को मुझ पर व्यक्त किए गए विश्वास के लिए मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।’’
Advertisement
राज्यसभा की 12 सीट के लिए हो रहे उपचुनाव
राज्यसभा की 12 सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें एक सीट तेलंगाना की है, जहां के. केशव राव ने हाल में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदन से इस्तीफा दे दिया था।
Advertisement
इस साल की शुरुआत में सिंघवी कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव हार गए थे। 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन जीत गए थे।
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव हार गए थे सिंघवी
Advertisement
हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 40 सदस्य थे और उसे तीन निर्दलीयों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन राज्यसभा चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले, क्योंकि नौ विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार महाजन के पक्ष में मतदान किया। इन नौ विधायकों में छह कांग्रेस के बागी और तीन निर्दलीय विधायक थे।
विजेता की घोषणा लॉटरी द्वारा की गई तथा निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के तहत लॉटरी में जिस व्यक्ति का नाम निकला, उसे हारा हुआ घोषित कर दिया गया। हालांकि, इस बार सिंघवी के उपचुनाव जीतने और तेलंगाना में कांग्रेस के बहुमत के साथ उच्च सदन में आने की संभावना है।
Advertisement
21:20 IST, August 14th 2024