Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:58 IST, September 27th 2024

Rajasthan: जीप पर रील बनाने का Video वायरल होने पर बवाल, डिप्टी CM बैरवा ने बेटे की करतूत पर दी सफाई

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa) ने अपने बेटे के वायरल वीडियो पर सफाई दी है, उन्होंने कहा कि वो अभी बच्चा है।

Reported by: Nidhi Mudgill
डिप्टी CM बैरवा ने बेटे के वीडियो पर दी सफाई | Image: ANI/ @Pradeep4277

Premchand Bairwa son viral video: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa) ने अपने बेटे के वायरल वीडियो पर सफाई दी है, जिसमें उनका बेटा एक गाड़ी चलाता हुआ और पुलिस वाहन द्वारा एस्कॉर्ट किया जाता हुआ नजर आ रहा है। बैरवा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। उन्होंने बताया कि उनका बेटा हाल ही में सीनियर लेवल पास कर चुका है और वीडियो में दिखाई देने वाले उसके दोस्त आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों से हैं।

बैरवा ने बताया कि उनके बेटे ने अपने दोस्तों की गाड़ी में बैठने का फैसला किया था। जैसे ही उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को समझाया और कहा कि वह भविष्य में ऐसी हरकत न करे।

बैरवा बोले- मेरे पास कोई गाड़ी नहीं

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पास फिलहाल कोई गाड़ी नहीं है और उनकी पत्नी के पास एक जीप है, जो गांव में है। बैरवा ने कहा कि बेटे के साथ पुलिस सुरक्षा वाहन था, जो एक सामान्य प्रक्रिया है। उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ था और बच्चों ने रील भी बना ली, लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं था।

बच्चों से गलतियां हो जाती है- बैरवा

डिप्टी सीएम ने कहा कि वे इस घटना पर खेद प्रकट करते हैं और उन्होंने अपने बेटे को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसा न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों से गलतियां हो जाती हैं, लेकिन इस घटना में कोई गलत इरादा नहीं था।

डिप्टी सीएम के बेटे की वीडियो वारयल

बता दें राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिप्टी सीएम का बेटा आशु बैरवा टशन में खुले हुड की जीप दौड़ाता दिख रहा है। जीप के आगे-पीछे पुलिस एस्कॉर्ट करते हुए नजर आ रही है।

PC : ANI

आशु बैरवा के साथ तीन अन्य युवक भी हैं, जिसमें से एक का नाम कार्तिकेय भारद्वाज बताया जा रहा है. कार्तिकेय कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा है, जिन्होंने वर्तमान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने सांगानेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

नेताओं के बेटे जीप में बैठे वारयल

दावा किया जा रहा है कि जीप चलाने वाला युवकों में एक तो उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बेटा है और दूसरी साइड कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा बैठा है। जो गाड़ी डिप्टी सीएम का बेटा ड्राइव कर रहा है, वो कांग्रेस नेता के बेटे की है। यह वीडियो भी कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे कार्तिकेय भारद्वाज के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसकी टैगलाइन में 'राजनीति हो या सड़क, हम हर जगह अपनी चाल चलते हैं' लिखा था।

वो अभी बच्चा है, उसका दोष नहीं है- प्रेमचंद बैरवा

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि, 'मेरा बच्चा अभी बच्चा है। आपस में दोस्त थे। पीएम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे डिप्टी सीएम बनाया। अगर कोई अमीर आदमी ने मेरे बेटे को बड़ी गाड़ी में बैठाया तो कम से कम मेरे बेटे ने कोई अच्छी गाड़ी तो देखी, मैं तो धन्यवाद देता हूं कि मेरे बच्चे को भी लोग पूछने लगे हैं। पुलिस की सिक्योरिटी के लिए पुलिस की गाड़ी पीछे चल रही थी। मैं अपने बच्चे को दोष नहीं देता हूं।'

यह भी पढ़ें:  Prayagraj: मेजा से भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन

यह भी पढ़ें:  Bihar: अशोक चौधरी को JDU का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया

अपडेटेड 19:58 IST, September 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: