Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:07 IST, January 18th 2025

Trump Swearing In: बंद हॉल में होगा डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, 40 साल बाद बदली गई जगह; ये है वजह

इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इंडोर में आयोजित किया जाएगा। अमेरिका में भयंकर ठंड की वजह से यह फैसला लिया गया है।

Donald Trump | Image: AP

Donald Trump swearing in ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने को तैयार हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। वहीं, इस बीच ट्रंप के शपथ ग्रहण की जगह में बदलाव किया गया है। 40 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की जगह में बदलाव किया गया हो।

इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इंडोर में आयोजित किया जाएगा। अमेरिका में भयंकर ठंड की वजह से यह फैसला लिया गया है। साल 1985 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है।

ट्रंप ने दी फैसले की जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "देश के लोगों की सुरक्षा करना मेरा दायित्व है। विंडचिल फैक्टर के साथ वाशिंगटन डीसी के लिए मौसम का पूर्वानुमान तापमान को रिकॉर्ड निचले स्तर पर ले जा सकता है। देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है। मैं किसी भी तरह से लोगों को इससे प्रभावित होते नहीं देखना चाहता। इसलिए, मैंने प्रार्थना और अन्य भाषणों के अलावा उद्घाटन भाषण को यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल रोटुंडा में दिए जाने का आदेश दिया है।"

1985 के बाद पहली बार बदली गई जगह

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि इससे पहले 1985 में रोनाल्ड रीगन ने भी ठंड के चलते ऐसा ही किया था।उन्होंने कहा कि विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों को कैपिटल में लाया जाएगा। यह सभी के लिए और विशेष रूप से बड़ी संख्या में टीवी दर्शकों के लिए एक बहुत ही सुंदर अनुभव होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कहा, "हम इस ऐतिहासिक घटना के लाइव दृश्य देखने और राष्ट्रपति परेड की मेजबानी के लिए सोमवार को कैपिटल वन एरिना खोलेंगे। शपथ ग्रहण के बाद मैं कैपिटल वन में भीड़ में शामिल होऊंगा। अन्य सभी कार्यक्रम वही रहेंगे, जिसमें रविवार को दोपहर 3 बजे कैपिटल वन एरिना में विजय रैली  और सोमवार शाम को तीनों उद्घाटन बॉल शामिल हैं।" 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी नेता शामिल होंगे। समारोह में विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें: California Fire: धधकती ज्वाला के सामने कैसे विवश हो गया दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका?

अपडेटेड 07:07 IST, January 18th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: