Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:13 IST, October 2nd 2024

जोश-जोश में Vinesh Phogat पर ऐसा क्या बोल गईं प्रियंका गांधी वाड्रा कि हो गई जगहंसाई, VIDEO वायरल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सक्रिय हो गईं हैं। प्रियंका ने विनेश फोगाट के लिए चुनाव प्रचार किया है।

Reported by: DINESH BEDI
विनेश पर क्या बोल गईं प्रियंका गांधी कि हो गई जगहंसाई | Image: X@INCIndia

Vinesh Phogat News: खेलों का गढ़ माने जाने वाले हरियाणा में इस वक्त राजनीतिक हलचल तेज है। विधानसभा चुनाव के चलते हरियाणा (Haryana) का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बार का हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) काफी दिलचस्प है, क्योंकि इस बार भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) भी चुनावी मैदान में हैं। 

कुश्ती (Wrestling) छोड़ राजनीति में आईं विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) चुनाव में कांग्रेस ( Congress ) के टिकट पर अपने ससुराल जुलाना (Julana) से ताल ठोक रही हैं। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से भारत (India) लौटने के बाद विनेश साथी पहलवान और रिश्ते में उनके जीजा बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) के साथ कांग्रेस ( Congress ) में शामिल हुईं थीं। पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस (Congress) ने उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया, जिसके चर्चे जोरों पर थे। 

लगातार कर रहीं चुनाव प्रचार

कांग्रेस की ओर से जुलाना से टिकट मिलने के बाद से लगातार विनेश चुनाव प्रचार कर रही हैं। कुश्ती के दंगल में बड़े-बडे़ दिग्गज पहलवानों को धोबी-पछाड़ देने वाली विनेश राजनीति के अखाड़े में दिग्गजों को धूल चटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्हें काफी सपोर्ट मिल रहा है और इस कड़ी में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके प्रचार के लिए उतरी हैं। 

प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने बुधवार, 2 अक्टूबर को हरियाणा (Haryana) में विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के लिए चुनाव प्रचार किया। प्रियंका गांधी ने विनेश की जमकर तारीफ की और उनके लिए वोट मांगे, लेकिन इस दौरान प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे लेकर अब वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। प्रियंका (Priyanka) की हर जगह जगहंसाई हो रही है। 

बीजेपी पर हमला साधते हुए और विनेश के समर्थन में बोलते हुए जोश-जोश में प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने ये कह दिया कि विनेश (Vinesh) ने ओलंपिक (Olympic) में मेडल जीता। प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने भाषण के दौरान विनेश (Vinesh) को लेकर कहा- 

संघर्ष किया, लड़ी, ओलंपिक तक पहुंच गई और संघर्ष का फल भी उन्हें मिला। मेडल मिला। पूरे देश को गर्व महसूस हुआ। पूरा देश खुश हुआ। 

दरअसल प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) जोश-जोश में ये कह बोल गईं कि विनेश (Vinesh) ने ओलंपिक (Olympic) में मेडल जीता, जबकि वो मेडल (Medal) नहीं जीत पाईं थीं। विनेश (Vinesh) को वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। ये तब हुआ था, जब वो फाइनल में पहुंच गईं थीं और गोल्ड मेडल (Gold Medal) से सिर्फ एक कदम दूर थीं। प्रियंका गांधी की इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है। 

बता दें कि हरियाणा (Haryana) में इस बार बीजेपी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। कांग्रेस ( Congress ) ने विनेश (Vinesh) को चुनाव मैदान में उतारकर बड़ा दांव चला है, क्योंकि विनेश (Vinesh) के साथ 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में जो कुछ हुआ, उसके बाद लोग उनके सपोर्ट में खड़े हुए। 

ये भी पढ़ें- खेल से राजनीति में एंट्री पर खुलकर बोला ये स्टार खिलाड़ी, Vinesh Phogat के लिए बड़ा संदेश

अपडेटेड 16:14 IST, October 2nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: