Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:29 IST, October 8th 2024

Haryana Election: इन सीटों पर जनता ने BJP-कांग्रेस, दोनों को नकारा; नए उम्मीदवारों ने मारी बाजी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर BJP विजय होती नजर आ रही है। कांग्रेस का प्रदर्शन भी ठीक रहा है, लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां जनता ने दोनों को नकारा है।

Reported by: DINESH BEDI
इन सीटों पर जनता ने बीजेपी-कांग्रेस, दोनों को नकारा | Image: PTI

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के रुझानों ने लगभग काफी हद तक तस्वीर साफ कर दी है कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) आधिकारिक रूप से एक सीट जीत चुकी है, जबकि करीब 50 सीटों आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस ( Congress ) ने भी ऑफिशियली एक सीट जीत ली है और वो 35 सीटों पर लीड कर रही है।

जैसा कि शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि हरियाणा (Haryana) में इन दोनों ही पार्टियों की सीधी टक्कर होगी, किसी तीसरे का कोई सवाल ही नहीं था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सूबे की तीन विधानसभा सीटों पर जनता ने बीजेपी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ), इन दोनों ही पार्टियों को नकार दिया है और नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है और वो भी निर्दलीय (Independent)। आइए आपको भी इन सीटों और उम्मीदवारों के बताते हैं। 

चुनाव आयोग के आंकड़े

यहां से बीजेपी-कांग्रेस का पत्ता साफ

ऊपर जो तस्वीर हमने शेयर की है, दरअसल वो चुनाव आयोग के आंकड़े हैं। हरियाणा के नक्श में आपको भगवा और नीला रंग ज्यादा दिख रहा होगा, लेकिन कुछ जगह आपको हरा रंग भी दिखाई पड़ रहा होगा। जी हां तीन जगहों पर हरा रंग है और यही हैं वो सीटें जहां से जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को नकार दिया है। ये सीटें बहादुरगढ़, गन्नौर और हिसार हैं, जहां से निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। 

हिसार से जहां बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल जीती हैं तो वहीं बहादुरगढ़ से राजेश जून आगे चल रहे हैं और वोटों का अंतर काफी ज्यादा है, इसलिए उनकी जीत पक्की लग रही है। इसके अलावा गन्नौर से देवेंद्र कादियान जीतें हैं। बड़ी बात ये है कि इन तीनों पर नए उम्मीदवारजी ते हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में हिसार से बीजेपी के कमल गुप्ता जीते थे, लेकिन इस बार वो हार गए हैं। इसी तरह गन्नौर से 2019 में बीजेपी की निर्मल चौधरी जीती थीं, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटा और देवेंद्र कौशिक को मैदान में उतारा और वो हार गए, हालांकि बहादुरगढ़ से राजेश जून जीत रहे हैं, जो 2019 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। इस बार कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था और राजिंद्र सिंह जून को दे दिया था। मगर कांग्रेस को इसका नुकसान हो गया। 

ये भी पढ़ें- हिसार ने चौंकाया, निर्दलीय सावित्री जिंदल को बढ़त; घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा था MP बेटा

Updated 14:39 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.