Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:44 IST, January 2nd 2025

कोरोना की तरह हिन्दुत्व की वैक्सीन लगानी पड़ेगी... हिंदू राष्ट्र बनाना है, मरते दम तक इस पर काम करूंगा- धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का एक बार फिर से हुंकार भरते हुए कहा कि कोरोना की तरह हिन्दुत्व की वैक्सीन लगानी पड़ेगी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री | Image: INSTAGRAM@acharyadhirendrakrishnashastri

बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से हिंदुओं और हिंदू राष्ट्र को लेकर हुंकार भरी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर से कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। मरते दम तक इसपर काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने संभल को लेकर दिए बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया पर भी बयान दिया।

मीडिया से बातचीत के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "हिंदू राष्ट्र के लिए हमारी कोशिश है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। हिंदू राष्ट्र का मतलब किसी मजहब के खिलाफ नहीं, सबके साथ चलना है। जैसे दुबई में सभी कल्चर और संस्कृति रहती है, वैसे ही भारत में सबको रहने का अधिकार है। सबके दादा-परदादाओं ने आजादी के लिए युद्ध लड़े हैं, आजादी के लिए प्राणों की आहूति दी है। हिंदुत्व का मतलब जीवन जीने की शैली और जीवन जीने की विचारधारा, अहिंसावादी जीवन, सबको लेकर चलने और भारत को विश्वगुरु बनाना है।"

संभल वाले बयान पर क्या बोले शास्त्री?

संभल को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि संभल वाले मामले में हमने कुछ गलत बयान नहीं दिया। वहां के एसपी, कलेक्टर, एक-एक पुलिसवाले धन्यवाद के पात्र हैं। सदियों से बंद पड़े हनुमान मंदिर और शिव मंदिर को खोज निकाला। खुदाई हुई और खुदाई के बाद निकले, जहां-जहां रह गए, वहां निकलेंगे। ये सनातन का युग है, स्वर्णिम युग है। हमारे देश में आक्रांताओं ने, बाबरों, मुगलों ने जो भारतीय संस्कृति के धरोहर हमारे मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाया है, अब वो फिर से मंदिर स्थापित हो रहे हैं। इसलिए सभी मुसलमानों और सभी मजहब के लोगों से यही कहेंगे कि आप बिल्कुल भी टेंशन ना लें। आपके मजहब के खिलाफ सनातन संस्कृति के लोग नहीं होंगे। बस जहां-जहां मंदिर थे, वहां मंदिर बनेंगे। इतना ही होना है।

असदुद्दीन ओवैसी को धीरेंद्र शास्त्री की नसीहत

ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा, “हमारे बयान के बाद उनके पेट में दर्द हो रहा है तो ये उनकी मूर्खता है। बल्कि उदार दिल दिखाना चाहिए कि गुरुजी जितने भी हिंदू मंदिर है, हमारी तरफ से स्वागत है। बल्कि हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करना, देश की आचार संहिता को ना मानना देश की संविधान का मजाक उड़ाना है।” पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम तो कहते हैं, हमारे मंदिर की जांच करवा लें, हिंदुओं को तो दिक्कत नहीं होगी। उन्हें क्यों दिक्कत है? इसका मतलब खोट है। इसका मतलब उन्हें पता है कि अंदर शिवजी बैठे हैं।

'अगर हिंदू एक हो गए तो...': धीरेंद्र शास्त्री

बाबा बागेश्वर ने कहा, "AI के बाद अब HI होगा- इंटेलीजेंट हिंदू, बिजनेसमैन हिंदू, यूनिटी में हिंदू, हिंदू पूरी दुनिया के एक रहे, हिंदू मतलब पूरा संसार हो। देश को हर दिन मैं जगाने का काम करूंगा। देश में आप लोग के सोने की वजह से धर्म परिवर्तन हुआ। आप लोगों के सोने की वजह से हमें राम की लड़ाई लड़नी पड़ी। देश में अब 1 करोड़ बस कट्टर हिंदू की आवयश्कता है। अगर हमारे हिंदू जागते तो कोई रामचरित मानस नहीं जला पाता। कोई हिंदुओं पर आवास नहीं उठा पाता। पूरी दुनिया में हिंदुओं को एक होना होगा। हिंदू अगर एक हो गए तो हमारा कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा। अगर हिंदू एक हो गए तो हमारा हिंदुस्तान विश्व गुरु बहुत जल्दी बन जाएगा। कोरोना की तरह हिन्दुत्व की वैक्सीन लगानी पड़ेगी।

बाबा बागेश्वर ने कहा मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं बस हिंदू राष्ट्र बनाना है इसपर मरते दम तक काम करूंगा। जो भीतर गया वो तर गया। हमें एकजुट होना होगा। देश का युवा तभी जागेगा जब माता पिता भी कट्टर हिंदू बनेंगे। सनातन कभी हिंसा पर जोर नहीं देता, सनातन अहिंसा पर जोर देता है। सनातन के लिए पूरा विश्व परिवार है। अपने बच्चे को संता क्लॉज बनाने वाले, बच्चों को राम बनाओ, हनुमान बनाओ। हिंदू अपने बच्चों को रामचरितमानस और गीता पढ़ाओ।

ये खाते भारत का और बजाते पाकिस्तान की हैं: धीरेंद्र शास्त्री

उन्होंने आगे कहा कि मुसलमानों को कुरान का ज्ञान है, ईसाईयों को बाइबल का ज्ञान है। हमें ना गीता का ज्ञान है ना कुरान का ज्ञान है। हम भी कब तक बचा लेंगे? हमारा भी बुढ़ापा ही चल रहा है। इस देश में नेता अभिनेता और आद्योगिक जगत के बहुत लोग हैं लेकिन हिंदुत्व के लिए बहुत कम लोग हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं  जो जय फिलिस्तीन के नारे लगाते हैं। ये लोग ऐसे हैं जो खाते भारत का हैं और बजाते पाकिस्तान की हैं। किसी को बुरा लगता हो तो लगे। हिन्दुओं तुम घर से बाहर कब निकलोगे? मैं तो निकल गया अब तुम्हारी बारी है। एक दिन नहीं निकलोगे तो ये कश्मीर बन जाएगा। वक्त है अभी भी बाहर आ जाओ, भारत खतरे में है।

नफरत नहीं हम प्रेम के पुजारी हैं: पंडित धीरेंद्र शास्त्री 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "नफरत नहीं हम प्रेम के पुजारी हैं। और हम गर्व से कहते हैं हिंदूवादी हैं। अब कथा के पैसे से दक्षिणा से कैंसर का अस्पताल बनवाएंगे।"

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की बढ़ सकती है टेंशन, किसान आंदोलन के समय विवादित बयान देने के मामले में फिर नहीं हुईं पेश, कोर्ट से बड़ा अपडेट

अपडेटेड 18:44 IST, January 2nd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: