Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:34 IST, September 29th 2024

नसरल्लाह की मौत पर महबूबा मुफ्ती ‘घड़ियाली आंसू’ बहा रही हैं: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला की मौत पर अपना चुनाव प्रचार रद्द करने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर ‘‘घड़ियाली आंसू बहाने’’ और ‘‘वोट बैंक की राजनीति’’ में लिप्त होने का आरोप लगाया।

PDP chief Mehbooba Mufti. | Image: PTI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत पर अपना चुनाव प्रचार रद्द करने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर ‘‘घड़ियाली आंसू बहाने’’ और ‘‘वोट बैंक की राजनीति’’ में लिप्त होने का आरोप लगाया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती को ‘‘आतंकवादी समर्थक’’ करार देते हुए कहा, ‘‘अपना प्रचार रद्द करके उन्होंने दिखा दिया है कि वह आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहा रही हैं। आतंकवादियों को शहीद कहना उनकी आदत है। कुछ समय पहले वह बुरहान वानी के लिए भी इसी तरह रोई थीं।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ एकजुटता दिखाने में वह अकेली नहीं हैं। सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘(कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष) सोनिया गांधी ने भी बटला हाउस में मारे गए आतंकवादियों के लिए आंसू बहाए थे। ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी नेता वोटबैंक की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं। उनके लिए देश पहले नहीं है। वह वोटबैंक के लिए ऐसा कर रही हैं।’’

भाजपा नेता की यह टिप्पणी मुफ्ती द्वारा रविवार को अपना चुनाव प्रचार स्थगित करने की घोषणा के बाद आई है। मुफ्ती ने शनिवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर पर हसन नसरल्ला के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मैं कल का अपना प्रचार अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख की घड़ी में फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।’’

पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने भी मुफ्ती के रुख की निंदा करते हुए सवाल किया, ‘‘आतंकवादी नसरल्ला की मौत से महबूबा मुफ्ती को क्या परेशानी है? जब बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की हत्या होती है, तो वह चुप्पी साध लेती हैं।’’ गुप्ता ने कहा, ‘‘इजराइल पर हमला करने वाले मारे गए, जिनमें उनके कमांडर भी शामिल थे। फिर भी मुफ्ती ने आतंकवादियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना प्रचार अभियान रद्द कर दिया। ये घड़ियाली आंसू हैं। लोग उनके इरादों को समझते हैं। उन्हें मतदाताओं से कोई सहानुभूति नहीं मिलेगी।’’

हिजबुल्ला ने अपने नेता हसन नसरल्ला की मौत की पुष्टि की है। लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स से कहा- ‘महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोकने में निभाएं अहम भूमिका’ | Republic Bharat

अपडेटेड 17:34 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: