Published 19:38 IST, August 25th 2024
ममता के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही : भाजपा नेता श्रीनिवासन
वानती श्रीनिवासन ने रविवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी-नीत पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में करने में विफल रही है।
- भारत
- 1 min read
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने रविवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी-नीत पश्चिम बंगाल सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है और ‘‘उसे (तृणमूल कांग्रेस) इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की महिला शाखा की नेताओं से मिलने यहां आईं श्रीनिवासन ने कहा कि एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर हजारों की संख्या में महिलाएं मार्च कर रही हैं।
एक कार्यक्रम से इतर श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या का मामला है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के महत्व को नहीं समझ रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महिला प्रदर्शनकारी उस महिला डॉक्टर के लिए न्याय की आवाज उठा रही हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, अहंकारी ममता बनर्जी सरकार इस मुद्दे की संवेदनशीलता को नहीं समझ रही है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’
Updated 19:38 IST, August 25th 2024