Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:24 IST, November 26th 2024

'जनता को गुमराह न करें, मुख्यमंत्री का फैसला...', CM पद को लेकर चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान

चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि डबल इंजन सरकार बनने जा रही है। हम जल्दबाजी नहीं करेंगे। तीनों नेता और केंद्रीय नेता बैठकर फैसला करेंगे।

Reported by: Ruchi Mehra
Maharashtra BJP Chief Chandrashekhar Bawankule | Image: Facebook

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी करने के बाद अब महायुति के बीच CM पद को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। BJP और एकनाथ शिंदे की पार्टी दोनों के नेता ही मुख्यमंत्री की कुर्सी चाहते हैं। इस बीच महायुति में चल रहे असमंजस पर चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान आया है।

महाराष्ट्र चुनाव में इस बार BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। BJP ने अकेले 135 सीटों पर कब्जा जमाया। जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीती की और अजित पवार की NCP के खाते में 41 सीट आई। ऐसे में माना जा रहा है कि CM पद भी इस बार BJP को सौंपा जा सकता है। देवेंद्र फडणवीस वो चेहरा हैं, जो मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

एकनाथ शिंदे की पार्टी ठोक रही CM पद पर दावा

हालांकि शिवसेना चाहती हैं कि CM की कुर्सी पर एक बार एकनाथ शिंदे ही बैठें। इसके लिए पार्टी के नेता बिहार का उदाहरण देते हुए यह भी दावा कर रहे हैं कि चुनाव से पहले BJP ने वादा किया था दोबारा सत्ता में आने पर CM उनका (शिवसेना) का ही होगा।

‘जल्दबाजी में नहीं लेंगे कोई फैसला, क्योंकि...’

एकनाथ शिंदे को लेकर BJP में दिए आश्वासन के दावे पर अब महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कहकर महाराष्ट्र की जनता को गुमराह न किया जाए। तीनों पार्टी के प्रमुख बैठकर इस पर निर्णय लेंगे।

CM पद को लेकर उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार बनी है। थोड़ा वक्त लग रहा है। सरकार अच्छे से काम कर सके। डबल इंजन सरकार बनने जा रही है। हम जल्दबाजी नहीं करेंगे। तीनों नेता और केंद्रीय नेता बैठकर फैसला करेंगे। थोड़ा समय जरूर लग रहा है लेकिन यह जनता और महाराष्ट्र के हित में हैं।

'उद्धव की हालत शोले की असरानी जैसी...'

इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी तंज कसा। महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष ने कहा कि  उद्धव ठाकरे की स्थिति शोले फिल्म की असरानी की तरह हो गई। आधे इधर जाओ... आधे उधर जाओ। मैं कहता हूं कि उद्धव ठाकरे कि उनके विधायक भी नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि कोंग्रेस पार्टी का पूरा संविधान (देश का नहीं) यह शिवसेना (UBT) ने एडॉप्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र विवाद खत्म होना चाहिए, BJP हाईकमान ने तय किया तो एकनाथ शिंदे...',रामदास अठावले की एंट्री
 

Updated 16:24 IST, November 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.