पब्लिश्ड Jan 9, 2025 at 1:06 PM IST
R Bharat के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में CM Yogi बोले- संविधान में कहीं भी सोशलिस्ट और सेकुलर शब्द नहीं
महाकुंभ की शुरुआत प्रयागराज में होने जा रही है। इस ऐतिहासिक महापर्व को यादगार बनाने की पूरी तैयारी है। इस कड़ी में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 8 जनवरी को लखनऊ में भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का आयोजन किया। रिपब्लिक के मंच पर सीएम योगी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर बड़ी बात कही। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी ने कहा,भारत की सनातन की जो हमारा परंपरा है, ये दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है। कुंभ और महाकुंभ का आयोजन भी इसी प्राचीन समागम का महापर्व है और इसकी तुलना किसी धर्म या मजहब से नहीं की जा सकती है।