पब्लिश्ड 17:12 IST, August 31st 2024
कोलकाता रेपकांड: TMC का भी विरोध प्रदर्शन, फेक नैरेटिव के खिलाफ मंत्री शशि पांजा ने किया तीखा हमला
पश्चिम बंगाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. शशि पांजा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
- भारत
- 2 min read
Shashi Panja: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर टीएमसी ने विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. शशि पांजा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और CBI इसकी जांच कर रही है।
डॉ. शशि पांजा ने फेक नैरेटिव के खिलाफ लड़ाई का भी आह्वान किया है, उन्होंने कहा कि सबको अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि 5 तारीख को फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उन्होंने मीडिया ट्रायल पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यदि किसी के पास सबूत है तो उसे CBI में प्रस्तुत किया जाए।
प्रदर्शन के नाम पर हो रही है गुंडागर्दी-पांजा
शशि पांजा ने बंद के नाम पर हो रही गुंडागर्दी की निंदा की और कहा कि दुष्कर्म एक सामाजिक अपराध है, जो पूरे भारत में हो रहा है, लेकिन इसे राजनीतिक रंग देना दुखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल को नीचा दिखाने और साजिश रचने में लगी है। क्योंकि यहां उनकी सरकार नहीं बन सकी।
जिसने गलती की उसे मिलेगी सजा- पांजा
डॉ. शशि पांजा ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अपराध का कोई समर्थन नहीं करता और हर तरह की जांच होनी चाहिए। उन्होंने उन राजनीतिक दलों की आलोचना की जो मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं और आरोप लगाया कि वाहियात आरोपों के पीछे राजनीति है। पांजा ने जोर देकर कहा कि जिस किसी ने भी गलती की है, उसे सजा जरूर मिलेगी।
आरोपी संजय रॉय ने जेल में मांगी चाऊमीन
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय इन दिनों प्रेसीडेंसी सुधार गृह में बंद है। खबरों के मुताबिक, उसे जेल में परोसा जाने वाला खाना पसंद नहीं आ रहा है। रोटी-सब्जी से परेशान संजय रॉय ने जेलर से अंडा चाऊमीन की मांग की। आपको बता दें कि जेल के नियमों के मुताबिक, किसी भी कैदी को वही खाना दिया जाता है जो सभी कैदी को मिलता है। किसी-किसी केस में घर से खाना मंगवाने की इजाजत होती है।
अपडेटेड 17:12 IST, August 31st 2024