Published 18:24 IST, August 29th 2024
'डिक्टेटर दीदी... इस्तीफा देने के बजाय दे रही धमकी', शहजाद पूनावाला ने CM ममता को घेरा
कोलकाता रेपकांड को लेकर सीएम ममता पर निशाना साधते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि दीदी इस्तीफा देने के बजाय धमकी दे रहीं।
कोलकाता रेप केस को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भारतीय जनता पार्टी चौतरफा हमलावर है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सीएम ममता पर जोरदार हमला किया है। बीते दिन सीएम ममता ने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी को देश के आग में जलने की चेतावनी दी खी। इसे लेकर भी शहजाद पूनावाला ने बंगाल की मुख्यमंत्री को खूब सुनाया।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, "जिस प्रिंसिपल ने गुमराह करने की कोशिश की,सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की, संदीप घोष (आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल) पर ममता दिखाई जा रही थी, ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए। ममता बनर्जी इस्तीफा देने के बजाय धमकी दे रही हैं। पश्चिम बंगाल में बेटी बचाओ नहीं, बलात्कारी बचाओ चल रहा है। बंगाल में डिक्टेटर दीदी है।"
इंडी नेता संविधान की कॉपी लेकर बंगाल कब जाएंगे?: BJP
उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले इंडी गठबंधन के नेता संविधान की कॉपी लेकर पश्चिम बंगाल कब जाएंगे, बेटी के लिए न्याय कब मांगेंगे? आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव कुछ नहीं बोल रहे हैं।
बंगाल सीएम के आग लगने वाले बयान को लेकर शहजाद पूनावाला ने कहा, "ममता बनर्जी कहती हैं देश में आग लग जाएगी। ममता बनर्जी कहती हैं असम, यूपी, बिहार, दिल्ली में आग लगेगी, तो तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव इस पर चुप क्यों हैं, क्या वो इसका खंडन नहीं करेंगे?"
CM ममता के देश जलाने वाले बयान पर भड़के गिरिराज सिंह
बीते दिन ममता बनर्जी ने देश जलाने वाला एक बयान दिया, जिसे लेकर जमकर सियासत हो रही है। सीएम ममता के बयान की गिरिराज सिंह ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "ये जुबान लोकतांत्रिक व्यक्ति और खासकर मुख्यमंत्री की हो ही नहीं सकती। ममता बनर्जी असल में नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन की तरह अपने विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।"
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, कहा- सिर्फ बंगाल में ही बलात्कार नहीं हुआ लेकिन...
Updated 18:24 IST, August 29th 2024