Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:25 IST, January 16th 2025

केजरीवाल को सलमान और सैफ की चिंता, दिल्ली के गरीब मुसलमानों की नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फिल्मी सितारों सलमान खान और सैफ अली खान की चिंता है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के गरीब मुसलमानों की नहीं।

सैफ अली खान और अरविंद केजरीवाल | Image: X

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फिल्मी सितारों सलमान खान और सैफ अली खान की चिंता है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी के गरीब मुसलमानों की कोई फिक्र नहीं है।

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना को लेकर केजरीवाल की टिप्पणी के बाद उन पर निशाना साधा।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भाजपा की डबल इंजन सरकार सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्ती की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम नागरिक क्या उम्मीद कर सकते हैं?’’

मसूद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मुंबई में कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े होते हैं। लेकिन दिल्ली के बारे में कुछ बोलना नहीं चाहते। जब जहांगीरपुरी में दंगा हो रहा था और सरेआम गोलियां चल रही थीं, तो उस पर इन्होंने एक लफ्ज़ नहीं बोला। अगर केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए जहांगीरपुरी में जाकर बैठ जाते, तो इतना नुकसान न हुआ होता।’’

उनका कहना था कि जब बिलकिस बानो के गुनहगारों को फूल-मालाएं पहनाई जा रही थीं, तो आप के नेता जवाब देने से भी बच रहे थे।

लोकसभा सदस्य मसूद ने दावा किया, ‘‘सीएए के समय जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बच्चों पर लाठियां चलाई जा रही थीं, तो केजरीवाल एक शब्द बोलने को तैयार न थे। तब उन्हें दिल्ली के मुसलमानों की चिंता नहीं हुई। निजामुद्दीन मरकज पर ताला लगाने की बात हुई तो आप खामोश रहे।’’

उन्होंने कहा कि कमाल की बात है कि आज आम आदमी पार्टी के मुखिया को सलमान और सैफ की चिंता हो रही है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल को दिल्ली के गरीब मुसलमानों की कोई चिंता नहीं है। आज आप का चेहरा सबके सामने उजागर हो गया है।’’

अपडेटेड 19:25 IST, January 16th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: