Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:41 IST, December 21st 2024

जमानत पर छूटे अपराधी हैं केजरीवाल, शराब घोटाले का देना ही होगा जवाब- वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर हमला

Delhi Election: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जमानत पर छूटे अपराधी हैं। अरविंद केजरीवाल घोषणाओं के मास्टर हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Virendra Sachdeva , Arvind Kejriwal | Image: Facebook

Delhi Election: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होने लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डॉ. भामराव अंबेडकर ने नाम पर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है जिसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया पर हमला बोला है।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जमानत पर छूटे अपराधी हैं। अरविंद केजरीवाल घोषणाओं के मास्टर हैं। स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय आज तक नहीं बना है, 5 साल हो गए हैं। जिन बच्चों की वो शिक्षा की चिंता छात्रवृति के माध्यम से कर रहे हैं, मुझे ये बताएं कि पिछले 1 साल में 3 लाख 9वीं और 11वीं के बच्चों को निकाला गया, उनकी क्या गलती थी? पिछले 10 सालों में छात्रवृति क्यों नहीं आई? आज चुनाव में उन्हें सारे वादे याद आ रहे हैं जिसमें बाबा साहब अंबेडकर भी हैं।

शराब घोटाले का जवाब केजरीवाल को देना होगा- वीरेंद्र सचदेवा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सौरभ भारद्वाज को बताना चाहिए, केजरीवाल को जेल न्यायालय ने भेजा है। शराब घोटाले में दलाली खाई है, केजरीवाल जवाब दें। अरविंद केजरीवाल जमानत पर छूटे अपराधी हैं। जांच चल रही है, एजेंसियां काम कर रही हैं, शराब घोटाले का जवाब केजरीवाल को देना होगा।

बीजेपी अध्यक्ष ने कह कि हमारी 40 वैन दिल्ली की हर विधानसभा में चल रही हैं। दिल्ली के लोग जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उसके आधार पर अपना घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं।

केजरीवाल के लिए जनकल्याण केवल चुनावी जुमला- बांसुरी स्वराज

वहीं बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं अरविंद केजरीवाल से कि एक दशक तक अपने यहां पर सत्ता भोगी है लेकिन दायित्व नहीं पूरा किया। यही योजनाएं जो आप आगामी चुनाव को देखते हुए कर रहे हैं, यह यही परिलक्षित कर रहा है और ऐसा लग रहा है कि आपके लिए जनकल्याण केवल चुनावी जुमला है। एक-एक योजना को उठाकर देख लीजिए सबसे पहले तो उन्होंने जो यह महिलाओं के लिए योजना घोषित की है याद होगा पंजाब में भी इन्होंने 3 साल पहले 2021-22 में यही योजना घोषित की थी आज तक पंजाब की बहनों के खाते में ₹1 नहीं आया। दिल्ली की बहनों को भ्रमित करना इन्हें बंद करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: AAP के लिए जन कल्याण केवल चुनावी जुमला, जनता को भ्रमित कर रहे आप-बांसुरी

Updated 16:41 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.