पब्लिश्ड 16:59 IST, January 2nd 2025
कंगना रनौत की बढ़ सकती है टेंशन, किसान आंदोलन के समय विवादित बयान देने के मामले में फिर नहीं हुईं पेश, कोर्ट से बड़ा अपडेट
भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती है। किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान देने के मामले में कोर्ट में नहीं हुईं पेश।
- भारत
- 2 min read
Kangana Ranaut Controversy: भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर किए गए टिप्पणी के मामले में आज आगरा के MP-MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। भाजपा सांसद कंगना सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंची। इतना ही नहीं, उनका पक्ष रखने के लिए उनके वकील भी कोर्ट नहीं पहुंचे। ऐसे में कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को करने का तय किया है।
बता दें, आगरा कोर्ट की तरफ से अभिनेत्री को अबतक 3 बार नोटिस भेजा जा चुका है। इसके बाद भी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। इससे पहले की सुनवाई में भी भाजपा नेता और उनके वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। ये मामला किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर था।
क्या था कंगना रनौत का बयान?
दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने कहा था कि 'अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे थे. वहां हत्याएं हो रही थीं, बलात्कार हो रहे थे और अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते।'
कंगना रनौत के इस बयान के बाद राजीव गांधी बार एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर, 2024 को उनके (कंगना रनौत) 24 अगस्त 2024 के बयान को लेकर FIR दर्ज कराई। रमाशंकर शर्मा ने FIR में आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों का अपमान किया है। किसानों को हत्यारा, बलात्कारी और उग्रवादी तक कहा गया।
वीडियो जारी कर कंगना ने अपने शब्दों लिए वापस
हालांकि, आलोचनाओं के बाद भाजपा सांसद ने अपना बयान वापस लेते हुए एक वीडियो भी जारी किया था। 25 सितंबर 2024 को एक वीडियो में उन्होंने कहा था, “मेरी बात से यदि यदि किसी को निराशा हुई है तो मुझे इसका खेद रहेगा। मैं केवल अभिनेत्री ही नहीं भाजपा की सांसद भी हूं। मेरे बयान से जिसे भी ठेस पहुंची है, उसके लिए मुझे खेद है।”
इसे भी पढ़ें: Gurugram: दिव्यांग युवती का अपहरण कर बेचा, कई बार हुआ रेप; 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
अपडेटेड 16:59 IST, January 2nd 2025