Published 21:01 IST, September 20th 2024
जेपी नड्डा ने CM मान को दी नसीहत- दिल्ली में पार्टी की जयकार के बजाय अस्पतालों का बकाया जल्द चुकाएं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को नसीहत दी है कि दिल्ली में पार्टी का जयकार करने के बजाए अस्पतालों का बकाया जल्द चुकाएं।
Advertisement
Punjab: पंजाब के प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ नर्सिंग होम एसोसिएशन (PHANA) ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) सहित सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत कैशलेस ट्रीटमेंट बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल, पंजाब सरकार पर 600 करोड़ रुपए का लोन बकाया है। इस वजह से PHANA ने मुफ्त इलाज बंद करने का ऐलान किया। मामले की जानकारी केंद्र सरकार को मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पंजाब सरकार को बकाया जल्द से जल्द चुकाने की नसीहत दी है।
PHANA ने कहा कि पंजाब भर में प्राइवेट मेडिकल सर्विसेज इन योजनाओं में तभी भाग लेंगी जब राज्य सरकार बकाया राशि का भुगतान करेगी। वहीं मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "आयुष्मान भारत की संकल्पना आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को सुनिश्चित चिकित्सा कवर देने के लिए की गई थी, और आज, पंजाब में आप के तहत राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण, लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच नहीं मिल पा रही है।"
Advertisement
'स्वास्थ्य केंद्र देने का वादा करने वाली सरकार ने बकाया क्यों नहीं चुकाया?'
पंजाब के सीएम भगवंत मान से सवाल करते हुए केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा, "मुख्यमंत्री मान की सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों का बकाया क्यों नहीं चुकाया? चुनाव से पहले, उन्होंने अधिक क्लीनिक और स्वास्थ्य केंद्र बनाने का वादा किया था, लेकिन आज उनकी सरकार गरीबों के हित के लिए काम नहीं कर सकती है।"
2023 से पंजाब में आर्थिक स्थिति बिगड़ी
पंजाब में AAP सरकार 2023 से ही गंभीर वित्तीय तनाव में है। राज्य का कर्ज बढ़ रहा है और सब्सिडी की बढ़ती लागत के साथ राजस्व घट रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'मैं सीएम मान से जल्द से जल्द अस्पतालों का बकाया चुकाने का आग्रह करता हूं, क्योंकि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत कई परिवार, खासकर हमारे मेहनती किसान लाभान्वित हो रहे हैं।'
Advertisement
'दिल्ली में पार्टी की जयकार करने के बजाए पंजाब पर दें ध्यान'
वहीं उन्होंने राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में पार्टी यूनिट की जय-जयकार करने के बजाय, सीएम मान के लिए पंजाब में बिगड़ती स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना उचित होगा।
इसे भी पढ़ें: युवतियों से अश्लील चैट और गंदा वीडियो रिकॉर्ड कर करते थे ब्लैकमेलिंग, नौशाद-अमान चढ़े पुलिस के हत्थे
Advertisement
21:01 IST, September 20th 2024