Download the all-new Republic app:

Published 17:01 IST, August 28th 2024

'सपा और कांग्रेस के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई, उसने देश बांटा ये समाज...' CM योगी का तीखा प्रहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला किया है। सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को आढ़े हाथों लेते कहा कि इनके अंदर जिन्ना की आत्मा आ गई है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Yogi Adityanath | Image: PTI

Chief Minister Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला किया है। सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को आढ़े हाथों लेते कहा कि इनके अंदर जिन्ना की आत्मा आ गई है।

अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि क्या समाजवादी पार्टी के मुखिया को बेटियों की सुरक्षा पर बोलते का अधिकार है, कितनी बेशर्मी के साथ यह लोग वक्तव्य देते हैं कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ दुखद घटना घटित हुई। पूरा देश स्तब्ध है, दुखित है, अपनी संवेदना व्यक्त कर रहा है लेकिन बेशर्मी के साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया के द्वारा उन दरिंदों का समर्थन किया जा रहा है।

सपा और कांग्रेस के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई- सीएम योगी

सीएम ने कहा कि अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ जो घटना घटित हुई है, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी द्वारा कन्नौज में जो कुछ हुआ, यह सब घटना है बताती हैं कि कांग्रेस हो या फिर समाजवादी पार्टी इनके अंदर लगता है जिन्ना की आत्मा घुस गई है और जिन्ना की आत्मा घुसकर के फिर से जिन्ना ने देश का विभाजन करने का पाप किया था, इसलिए अंतिम समय में घुट-घुट करके मारा था। यह लोग वही पाप आज यह कर रहे हैं। समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं, कट्टरवादी ताकतों के दुस्साहस को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। चाहे अलीगढ़ हो, चाहे वह झांसी हो या कानपुर सभी नोड पर काम प्रारंभ हो चुका है। उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी ने दंगा प्रदेश बना दिया था। मैं आपको अस्वस्थ करने आया हूं की बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करने देंगे, साथ ही किसी दंगाई को अराजकता फैलाने की भी छूट नहीं देंगे।

कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस किया तो  लेने को देने पड़ जाएंगे- सीएम योगी

कोई सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर पाएगा और मैंने पहले ही कहा कि हम सुरक्षा सबको देंगे सम्मान सबको देंगे विकास सबका करेंगे लेकिन अगर किसी ने कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस किया तो उसको लेने को देने पड़ जाएंगे। उसके अनैतिक, अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति है, इस संपत्ति को जब्त करके गरीबों बांटने का काम इस प्रकार से करेंगे, जैसे हमने प्रयागराज में किया है। माफिया की जमीन पर गरीबों के आवास बनाने का काम किया।

इसे भी पढ़ें: बवाल के बीच CM ममता का बड़ा ऐलान-बलात्कारियों के लिए 10 दिनों के अंदर मौत की सजा तय करेंगे लेकिन...

Updated 17:01 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.