Published 14:54 IST, January 30th 2024

हेमंत सोरेन छोड़ेंगे CM पद? गिरफ्तारी की तलवार के बीच विधायकों संग बैठक, पत्नी कल्पना भी मौजूद

हेमंत सोरेन ने रांची लौटते ही मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई है। अटकलें हैं कि गिरफ्तारी की आशंकाओं को देखते हुए हेमंत कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Reported by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
झारखंड CM हेमंत सोरेन ने रांची में विधायकों के साथ बैठक की है। | Image: ANI/Facebook
Advertisement

Jharkhand CM Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिन से गायब होने की खबरों के बीच अचानक से रांची लौट आए हैं। हेमंत सोरेन ने रांची लौटते ही मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों की बैठक बुला ली है। इस बैठक के बाद अटकलें तेज हो गई हैं गिरफ्तारी की लटकती तलवार के कारण हेमंत सोरेन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुरी तरह फंस गए हैं। ईडी के तेज एक्शन के बाद आशंकाएं हैं कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे में सोरेन ने विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है।

Advertisement

बैठक में कल्पना सोरेन की मौजूदगी से अटकलें तेज

अहम बात है कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी बैठक में मौजूदा है। कल्पना ना फिलहाल विधायक हैं और ना ही मंत्री। इसके बाद अटकलों का बाजार और तेजी से गर्म होने लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में चर्चा के बाद हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी पत्नी कल्पना को झारखंड का नई मुख्यमंत्री चुना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पिता के बाद आज तेजस्वी से पूछताछ

Advertisement

ED ने हेमंत के आवास के जब्त किए ये सामान 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच चल रही है। जांच एजेंसी ईडी CM हेमंत सोरेन से इसी केस में पूछताछ करना चाहती है। सोमवार आधी रात के बाद से कुछ घंटे तक सोरेन का अता-पता नहीं था।

उन पर आरोप हैं कि सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद फरोख्त की गई थी। ईडी ने इस मामले में कई सरकारी दस्तावेज भी बरामद किए थे, जिसमें जमीन को भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी हस्तानांतरण किया गया था।

Advertisement

सोरेन की कार जब्त, 36 हजार करोड़ कैश मिला

सोमवार को ईडी की टीम ने दिल्ली में 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम जब सोमवार को हेमंत सोरेन के घर से बाहर निकली तो एक बैग साथ में था। ईडी ने सोरेन के घर के एक कार जब्त की है। बताया जा रहा है कि सोरेन के घर से जिस BMW कार  को ईडी की टीम साथ लेकर गई है उसका नंबर- HR 26EM 2836 है।

इसके अलावा सोरेन के घर से ईडी को कुछ कैश भी बरामद हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान ईडी को सोरेन के दिल्ली आवास से 36 हजार रुपये मिले हैं।

Advertisement

यह भी पढे़ं: लालू को मुश्किल में देख जब मंदिर पहुंची मीसा, लोगों ने तेजस्वी को घेरा

14:34 IST, January 30th 2024