Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:13 IST, January 4th 2025

मंदिर-मस्जिद खुदाई विवाद पर बोले इंद्रेश कुमार- इसमें दंगा-फसाद की जरूरत नहीं, विवादित जगह की नमाज कबूल नहीं तो फिर क्यों...

देश में मंदिर-मस्जिद खुदाई विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है।

Reported by: Deepak Gupta
Indresh kumar | Image: Grab

देश में मंदिर-मस्जिद खुदाई विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) का बड़ा बयान सामने आया है। आरएसएस नेता ने कहा कि मंदिर-मस्जिद के नाम पर जो दंगे हो रहे हैं, उनके हल के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशवासियों के सामने प्रमाणों को रखा है। ऐतिहासिक प्रमाण, खुदाई के प्रमाण, किताबों में लिखे प्रमाण और प्रत्यक्ष सामने दिखने वाले प्रमाणों के आधार पर जो जिसका है, उसको दिया जाए ।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि इसमें इसमें दंगा-फसाद या आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा हम इस रास्ते से संवाद और कानून के रास्ते का समर्थन करते हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जहां विवाद है, जहां झगड़ा है, जहां कहीं ना कहीं मूर्तियां हैं, वहां पर की गई नमाज मालिक कबूल नहीं करते हैं। ऐसे सब स्थानों पर जो भी आज तक नमाजें हुई, जब वो कबूल ही नहीं हुई तो ऐसी जगह नमाज क्यों करना। इसलिए हमने कहा है सारे देश के मुस्लमानों को सोचना चाहिए।

वक्फ में संपत्ति और इनकम का पारदर्शी रखरखाव हो- इंद्रेश कुमार

आरएसएस नेता ने कहा कि हमने कदम बढ़ाया है, वार्ता और कोर्ट से इन समस्याओं के समाधान का आह्वान देशवासियों से किया है। इसी के साथ वक्फ में जो संशोधन है, उसके लिए भी हमने आह्वान किया है। वक्फ में संपत्ति और इनकम का पारदर्शी रखरखाव हो साथ ही महिलाओं और हिन्दुओं की भागीदारी भी वक्फ कमेटी में हो।

संभल में खुदाई में निकली बावड़ी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में खुदाई के दौरान मिली लगभग 150 साल पुरानी बावड़ी की खुदाई की जा रही है। संभल में 13 दिसंबर को लगभग 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर के फिर से खुलने के बाद यह खुदाई की जा रही है। संभल में चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में 21 दिसंबर को खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली बावड़ी मिली है।

इसे भी पढ़ें: Sambhal Violence: 24 नवंबर को सर्वे के दौरान YouTube पर भड़काऊ पोस्ट...

अपडेटेड 18:13 IST, January 4th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: