Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:33 IST, March 31st 2024

'राम के विरोधी रामलीला ग्राउंड में', INDI गठबंधन की दिल्ली रैली को BJP ने बताया 'ठगों का मेला'

Ramlila Maidan: दिल्ली में INDI गठबंधन की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है। बीजेपी ने विपक्ष की रैली को 'ठगों का मेला' करार दिया है।

Reported by: Dalchand Kumar
दिल्ली बीजेपी ने INDI गठबंधन की रैली को ठगों का मेला बताया। | Image: @BJP4Delhi/x

Delhi Rally: तथाकथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में आज विपक्ष जुट रहा है। 'लोकतंत्र बचाओ' नारे के साथ आम आदमी पार्टी-कांग्रेस से लेकर राष्ट्रीय जनता दल, झामुमो और लेफ्ट पार्टियां समेत INDI गठबंधन के साझीदार दिल्ली में महारैली करने वाले हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की इस रैली पर तंज कस रही है। दिल्ली बीजेपी ने विपक्ष की रैली को 'ठगों का मेला' करार दिया है।

दिल्ली में INDI गठबंधन की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, लालू और तेजस्वी यादव, सोनिया और राहुल गांधी, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे की तस्वीर लगाई गई है। INDI गठबंधन के नेताओं को भगवान राम के विरोधी बताते हुए बीजेपी कह रही है कि "रामलीला ग्राउंड में 'ठगों का मेला' है।"

यह भी पढ़ें: 'कहां गायब हैं राघव चड्ढा?', शरद पवार गुट के नेता ने भी उठाया सवाल

ल्हा भी जेल में और सरबाला भी जेल में: आरपी सिंह 

बीजेपी के नेता आरपी सिंह विपक्ष की रैली भ्रष्टाचारियों की बारात बता रहे हैं।  आरपी सिंह कहते हैं- 'इनका (INDI) दूल्हा भी जेल में और सरबाला भी जेल में है, इसलिए ये सब हल्ला हो रहा है। भ्रष्टाचार मामले में सब आरोप साबित होने वाले हैं। जिन लोगों के खिलाफ ये रामलीला में बैठे थे, आज उनके साथ उसी मंच पर एक साथ बैठेंगे। पहले परिवार के खिलाफ बोलते थे। आज सुनीता केजरीवाल भी मंच से भाषण देगी।'

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जारी वीडियो किया

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो कह रहे हैं- “जिस रामलीला मैदान में जनलोकपाल लाने का वादा किया, आज उसी रामलीला मैदान में भ्रष्टाचारियों के लिए रेड कारपेट बिछाई जा रही हैं। केजरीवाल की कहानी- 'INDI अगेंस्ट करप्शन' से शुरू 'INDI विद करप्शन' पर समाप्त। चोरों में हाहाकार है, ये मोदी की सरकार है। देखो देखो एक हो गए लालू-केजरीवाल, भ्रष्टाचार की गोद से जुड़ गए सारे नटवरलाल।”

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस खत्म हो जाएगी...',संजय निरुपम ने कर दी भविष्यवाणी!

दिल्ली में जुटेंगे इन दलों के नेता

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुई अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली रैली में उनकी पत्नी सुनीता हिस्सा लेंगी। हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी आ सकती हैं। इसके अलावा कांग्रेस समेत INDI गठबंधन के कई सहयोगी दल हिस्सा ले रहे हैं। 

  • कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी
  • NCP (पवार गुट) अध्यक्ष शरद पवार
  • शिवसेना (UBT गुट) के उद्धव ठाकरे
  • समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
  • राजद नेता तेजस्वी यादव
  • तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन
  • डीएमके नेता तिरुची एन शिवा
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला
  • झारखंड सीएम चंपई सोरेन
  • हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन
  • CPM महासचिव सीताराम येचुरी
  • CPI के जनरल सेक्रेटरी डी राजा
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

अपडेटेड 12:05 IST, March 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: