Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:48 IST, December 3rd 2024

'हिंदू 10 बच्चे पैदा करें, वक्फ बोर्ड खत्म हो...',कालीचरण महाराज ने की हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग

महाराज कालीचरण ने हिंदू जनसंख्या और वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की।

Reported by: Kanak Kumari Jha
कालीचरण महाराज | Image: realkalicharanmaharaj-FB

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर भारत के लोगों, साधु-संतों में काफी रोष में हैं। बीते दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुओं को दो-तीन या उससे ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए। वहीं कालीचरण महाराज ने हिंदुओं को 10 बच्चे पैदा करने की बात कह दी। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग भी की।

महाराज कालीचरण ने कहा, "हिंदू राष्ट्र के लिए सभी एकिभूत हो। हिन्दू राष्ट्र होना चाहिए। बांग्लादेश जैसे हालत यहां ना हो, इसलिए हिन्दू राष्ट्र होना है। जातिवाद हिंदुत्व को खत्म कर रहा है। सभी हिन्दू एकिवाद हो। कर्म से ब्राह्मण वैश्य होता है, जाति से ना हो। हिन्दू दस बच्चे पैदा करें।"

राम राज्य चाहिए तो राजा राम होना चाहिए: महाराज कालीचरण

महाराज कालीचरण ने साधू-संतों के राजनीति में जाने की बात कही। उन्होंने कहा, "सभी को हिंदू साशक चुन कर भेजना चाहिए। हिन्दू जहां भीं है उनके लिए भारत के रास्ते खोल देना चाहिए। साधु संतो को राजनीती में जाना चाहिए। हिन्दू समाज राजाओं को पूजने वाला है। राम राज्य हमें चाहिए तो राजा राम होना चाहिए। हमारे पास धन की कमी है तो राजनीति में नहीं आ पाए।"

वक्फ बोर्ड को लेकर क्या बोले महाराज कालीचरण?

वक्फ बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में पुरानी मजिदों के नीचे मांदिर ही दबे हैं। वक्फ बोर्ड खत्म कर देना चाहिए। देश विरोधी कानूनों को खत्म कर देना चाहिए। हिन्दुओं को सारा जातिवाद त्याग देना चाहिए। जो सत्य बोलेगा उसे धमकियां मिलेगी ही। रघुपति राजाराम देश बचा गये नाथूराम। गोडसे महात्मा हैं, महात्मा गांधी दुरात्मा हैं। राजा धर्मात्मा है, तो अच्छी बात है। जो राजा धर्म संम्मत काम कर रहे हैं उन्हें मेरा साधुवाद।

देश में वोट जिहाद की जरूरत: महाराज कालीचरण

महाराज कालीचरण ने कहा कि अब देश में वोट जिहाद की जरूरत है। हिंदू राष्ट्र बनने के किए वोट जिहाद होना पड़ेगा। हिंदू जब अपना वोट बैंक हिंदुओं की एकता और उनके हित की बात करने वालों को ही वोट देंगे तभी हिंदू राष्ट्र बन पाएगा।

इसे भी पढ़ें: 'दिल्ली की जामा मस्जिद का हो सर्वे, मिलेंगे कृष्ण मंदिर के अवशेष', मुस्तक खान की किताब का दिया हवाला

अपडेटेड 16:48 IST, December 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: