Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:25 IST, October 8th 2024

हिसार ने चौंकाया, निर्दलीय सावित्री जिंदल को बढ़त; घोड़े पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा था MP बेटा

हरियाणा चुनाव के रुझानों ने काफी हद तक तस्वीर साफ कर दी है कि किसकी सरकार बनेगी। हिसार सीट पर सावित्री जिंदल ने सबको चौंकाया है।

Reported by: DINESH BEDI
हिसार सीट पर सावित्री जिंदल आगे | Image: X

Haryana Vidhan Sabha Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के रुझानों ने सबको चौंका दिया है। चुनावी रुझानों में पहले कांग्रेस आगे चल रही थी, लेकिन अचानक ऐसी बाजी पलटी कि बीजेपी ने बढ़त ले ली। फिलहाल बीजेपी ( BJP ) कांग्रेस से बढ़त लेती हुई नजर आ रही है। कई VIP सीटों पर भी उलटफेर देखने को मिला है। 

इस बीच हिसार विधानसभा सीट (Hisar Vidhan Sabha ) के चुनावी रुझानों ने भी सबको चौंका दिया है। यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ीं सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) आगे चल रही हैं। उन्होंने बीजेपी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) जैसे बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों को पछाड़ा हुआ है। खबर लिखे जाने तक हिसार सीट पर 7 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई थी और सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) 6648 वोटों से आगे चल रहीं थीं।

हिसार विधानसभा सीट का हाल (ECI)

बेटे ने घोड़े पर किया था प्रचार

बता दें कि सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) के बेटे नवीन जिंदल, जो बीजेपी सांसद हैं, ने 5 अक्टूबर को वोटिंग के दिन खास अंदाज में मतदान किया था। वो अपने विधानसभा क्षेत्र कुरुक्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर घाड़ी या मोटरबाइक पर नहीं, बल्कि घोड़े सवार होकर पहुंचे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। 

घोड़े पर बैठकर वोट डालने आए क्यों आए?

बीजेपी के लोकप्रिय नेता और कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने कुरुक्षेत्र में वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ (Poling Booth) पर घोड़े (Horse) पर बैठकर वोट डालने के लिए आने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा- 

देखिए इसके पीछे कोई बड़ा मकसद नहीं है। शुभ माना जाता है। घोड़े पर बैठकर जाना किसी शुभ काम के लिए अच्छा माना जाता है। आज घोड़े थे यहां पर। मैं घुड़सवार हूं, इसलिए घोड़े पर बैठकर आया। अगर मेरी और बीजेपी की लोकप्रियता से किसी को तकलीफ होती है तो ये उनकी परेशानी हैं।

मां को लेकर क्या बोले थे नवीन जिंदल?

वोट डालने के बाद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने अपनी मां को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी मां सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) हिसार (Hisar) से चुनाव लड़ रही हैं। वो हिसार की बहादुर जनता की नुमाइंदगी कर रही हैं। वो हिसार (Hisar) के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। वहीं उन्होंने विश्वास जताया था कि हरियाणा की बहादुर जनता बीजेपी ( BJP ) का साथ देगी। यहां सवाल ये है कि नवीन जिंदल बीजेपी (BJP) के बड़े नेता हैं, लेकिन उनकी मां निर्दलीय चुनाव लड़ीं और तो और बीजेपी ने नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की मां के खिलाफ उम्मीदवार भी खड़ा किया। बीजेपी (BJP) ने हिसार सीट से डॉ. कमल गुप्ता को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने राम निवास रारा को चुनावी मैदान में उतारा था। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: हरियाणा में बड़ा उलटफेर, आगे चल रही कांग्रेस अचानक पिछड़ी; रुझानों में बीजेपी बहुत आगे

Updated 13:25 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.