Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:02 IST, November 3rd 2024

'कहीं ये न कह दें कि संसद...', वक्फ बोर्ड को लेकर राहुल पर बरसे गिरिराज; बताया अघोषित लैंड माफिया

गिरिराज सिंह ने एक बार फिर वक्फ बोर्ड को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कहीं ये यह न कह दें कि पूरा देश और संसद भी वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी है।'

Reported by: Ravindra Singh
'कहीं ये न कह दें कि संसद...', वक्फ बोर्ड को लेकर राहुल पर बरसे गिरिराज; बताया अघोषित लैंड माफिया | Image: X

भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह सनातन और हिन्दुत्व को लेकर दिए गए बयानों की वजह से आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। दरअसल इन दिनों वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इसकी वजह से सियासी नेता भी लाभ लेने के लिए ऐसे बयानों का भरपूर फायदा उठाते हैं।

गिरिराज सिंह ने एक बार फिर वक्फ बोर्ड को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कहीं ये यह न कह दें कि पूरा देश और संसद भी वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी है। राहुल गांधी तो वक्फ बोर्ड के बहाने देश में गृहयुद्ध करवा देना चाहते हैं।' गिरिराज सिंह ने कुछ दिनों पहले बिहार में 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' निकाली थी। इस यात्रा को लेकर विपक्ष ने गिरिराज सिंह की बहुत आलोचना की थी। उनकी यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू हुई थी और 19 को कटिहार, 20 को पूर्णिया, 21 को अररिया और 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचकर समाप्त हुई थी।


लैंड माफिया है वक्फ बोर्डः गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा, 'वक्फ बोर्ड लैंड माफिया है।' वक्फ बोर्ड पर हमला जारी रखते हुए गिरिराज सिंह ने बिहार के फतुहा का उदाहरण देकर समझाते हुए बताया, 'बिहार के फतुहा में वर्षों से हिंदू रह रहे है और उस पर दावा किया जाता है कि वह वक्फ की जमीन है।' उन्होंने आगे कहा कि इनका पता नहीं ये कब कह दें कि संसद से लेकर पूरा देश वक्फ बोर्ड की जमीन पर है। गिरिराज सिंह ने ये कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग वक्फ बोर्ड के तहत देश में गृह युद्ध की साजिश रच रहे हैं।

 

अखिलेश यादव को भी नहीं बख्शा, कहा- DNA तो उनके पिताजी का ही है

गिरिराज सिंह ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा, 'म्यांमार, फिलिस्तीन में कुछ होता है कि इनके पेट में दर्द हो जाता है। जब हम कहते हैं कि 'बंटोगे तो कटोगे' तो इनके पेट में दर्द हो जाता है, लेकिन इसका जवाब जनता देगी।' वहीं यूपी में पोस्टर वार को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा, 'अखिलेश यादव जिंदगी भर से पोस्टर लगाने का काम कर रहे है। अखिलेश यादव में उनके पिताजी का DNA हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं थीं।' वह बोले, 'हम हिंदुओं की बात करते है और करते रहेंगे।' 

यह भी पढ़ेंः कौन है फातिमा खान? जिसने CM योगी को दी बाबा सिद्दीकी जैसी हत्या की धमकी

अपडेटेड 20:02 IST, November 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: