Published 12:29 IST, August 29th 2024
गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, तानाशाह किम जोंग उन से की तुलना, बोले- विरोध बर्दाश्त...
गिरिराज सिंह ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी हार चुकी हैं, अपनी लोकप्रियता खो चुकी हैं इसलिए वे असंवैधानिक बातें बोल रही हैं।
- भारत
- 2 min read
Giriraj Singh attack Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने हालिया बयान के लिए जबरदस्त आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। खासतौर पर बीजेपी उनके विवादित बयान पर हमलावर हैं। बीजेपी के तमाम नेता सीएम ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी हमला बोलते हुए ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह से कर दी है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी भी उत्तर कोरिया के तानशाहा किम जोंग उन की तरह विरोध बर्दाश्त नहीं कर सकती।
ममता के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी के 'बंगाल जला तो यूपी-बिहार भी जलेगा' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने बंगाल की सीएम को घेरते हुए कहा, "यह एक लोकतांत्रिक व्यक्ति की, एक मुख्यमंत्री की भाषा नहीं हो सकती। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन को अपना विरोध बर्दाश्त नहीं है। उसी तरह, ममता बनर्जी अपने विपक्ष की बातों को बर्दाश्त नहीं करतीं।”
कांग्रेस-RJD को भी घेरा
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी हार चुकी हैं, अपनी लोकप्रियता खो चुकी हैं इसलिए वे असंवैधानिक बातें बोल रही हैं, संघीय ढांचा को तोड़ रही हैं। साथ ही इस दौरान वह कांग्रेस और RJD पर भी भड़कते नजर आए। उन्होंने कहा चाहे लालू यादव हों, तेजस्वी यादव हों, राहुल गांधी हों... इनके लिए बेटियों का बलात्कार बंगाल में नहीं दिखता। ये ममता बनर्जी के साथ हैं।
शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
गौरतलब है कि ममता बनर्जी के बीते दिन दिए गए बयान को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी बंगाल की मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय पश्चिम बंगाल की बेटी के लिए न्याय मांग रहे हैं। ममता बनर्जी की प्राथमिकता न्याय नहीं बल्कि बदला है। इस दौरान वह ममता बनर्जी के बयान को लेकर विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल खड़े करते नजर आए।
शहजाद पूनावाला ने कहा, "जब एक सीएम यह कहती हैं कि उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पूर्वोत्तर और ओडिशा जलेंगे... मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, AAP या गौरव गोगोई इस बयान का समर्थन करते हैं?"
Updated 12:29 IST, August 29th 2024