Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:34 IST, June 22nd 2024

'आतिशी के अनशन में घोटाला'... BJP वीडियो से दिखा रही सबूत, बोली- मंत्री रातभर सत्याग्रह से गायब रहीं

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गईं। अब BJP दावा कर रही है कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी सत्याग्रह से रातभर गायब रही हैं

Reported by: Digital Desk
Delhi Water Minister Atishi | Image: Facebook

Delhi BJP vs AAP: दिल्ली की दबंग राजनीति में इन दिनों पानी का मुद्दा हावी है। जल संकट से जितनी राजधानी की जनता बेहाल है, सियासत उतनी ही सिर चिढ़ रही है। हाल ये हो चला है कि जनता का कोई माई-बाप नहीं, क्योंकि विपक्ष में बैठी बीजेपी और कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन यहां सत्ताधारी AAP की जल मंत्री ही सत्याग्रह पर बैठ गई हैं। हालांकि इस पर भी राजनीति शुरू हो चुकी है। बीजेपी दावा कर रही है कि आतिशी सत्याग्रह में घोटाला कर रही हैं।

जल संकट पर राजनीतिक रस्साकशी के बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है। जंगपुरा के पास भोगल में उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और पार्टी के अन्य सदस्य भी थे। भोगल जाने से पहले उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। हालांकि अनशन की पहली रात आतिशी सत्याग्रह के मंच से गायब दिखी, जिसका दावा बीजेपी ने किया है।

आतिशी सत्याग्रह से रातभर गायब रहीं- BJP

दिल्ली बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जल मंत्री आतिशी का मंच दिख रहा है। वीडियो में देखा गया कि आतिशी के अनशन स्थल का मंच खाली था। नीचे कुर्सियों पर सिर्फ एक व्यक्ति बैठा है। बीजेपी ने सवाल किया कि ये कौन सा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह है, जहां आतिशी लंच के समय और रात में AC कमरे में खाने और आराम करने चली जाती हैं। बीजेपी ये दावा कर रही है कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी सत्याग्रह से रात भर गायब रही हैं। बीजेपी ने कहा कि ये गजब का घोटाला चल रहा है।

अनशन के दूसरे दिन आतिशी का संदेश आया

इधर, आतिशी के अनशन का आज दूसरा दिन है। आतिशी ने दिल्लीवासियों के लिए वीडियो संदेश भेजा है। आतिशी कह रही हैं कि मैंने हर संभव रास्ता अपना कर देख लिया लेकिन जब किसी भी रास्ते से हरियाणा सरकार पानी देने को तैयार नहीं हुई तो मेरे पास अनशन पर बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। दिल्ली वाले एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं, इसलिए मैं कल से अनशन पर बैठी हूं। आतिशी ने कहा कि आज भी पानी की कमी बनी हुई है। कल पूरे दिन भर में 110 MGD पानी कम आया है। मैं अनशन पर तब तक बैठी रहूंगी जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी नहीं देती है। मैं तब तक खाना नहीं खाऊंगी जब तक दिल्ली के 28 लाख लोगों को हरियाणा से पानी नहीं मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, लागू हुआ ये कानून; ये है प्रावधान

अपडेटेड 13:34 IST, June 22nd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: