पब्लिश्ड 17:27 IST, January 5th 2025
'PM मोदी दिल्ली की जनता और सरकार को चुन-चुनकर दे रहे थे गालियां', पीएम के बयान को केजरीवाल ने मोड़कर किया पलटवार
पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता के बीच अपने संबोधन के दौरान आप और अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता और सरकार को चुनकर गालियां दी।
- भारत
- 2 min read
Delhi News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ मिलकर साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर को जोड़ने वाले नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ ट्रेन में सफर किया। उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क से संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी समेत अरविंद केजरीवाल पर जमकर पलटवार किया। वहीं पीएम मोदी के आरोपों को अरविंद केजरीवाल ने जनता की ओर मोड़कर पलटवार किया।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "प्रधानमंत्री और दिल्ली सीएम आतिशी ने मिलकर इसका उद्घाटन किया है। ये प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार के तीनों ज्वाइंट्स प्रोजेक्ट्स हैं। जो आरोप लगाते हैं आम आदमी पार्टी लड़ती बहुत है, आज का उद्घाटन उसका जवाब है। आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं को इन्होंने जेल भेजा, हमारी पार्टी पर अत्याचार किए, लेकिन हमने अपने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा नहीं बनाया।"
हमने इनके हाथ-पैर पकड़े: अरविंद केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा कि अपने ऊपर हुए अत्याचार को हम दिल पर ले लेते तो दिल्ली मेट्रो की ये लाइन नहीं बनती, तो आज केंद्र और दिल्ली सरकार ये उद्घाटन नहीं करती। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कामों को सारी चीजों से, अपने और पार्टी से ऊपर रखा है, इनके काम नहीं रुकने चाहिए। आज ये ज्वाइंट वेंचर दिखाता है, जरूरत पड़ी तो हमने इनके हाथ-पैर पकड़े ताकि दिल्ली वालों के काम हों।
चुन-चुनकर हमें दी गालियां: अरविंद केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज प्रधानमंत्री ने 30 मिनट तक बात की और वे दिल्ली की जनता और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को चुन-चुनकर गाली देते रहे- मैं सुन रहा था, बुरा लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर दिल्ली की सरकार को गाली दी। बहुत दुःख हुआ। 2020 में प्रधानमंत्री ने दिल्ली में जो वादा किया था - दिल्ली देहात के लोग आज भी उसके पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।"
अपडेटेड 17:27 IST, January 5th 2025