Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:31 IST, June 19th 2024

अरविंद केजरीवाल ने मांगी थी 100 करोड़ की रिश्वत! ED का दावा- हमारे पास पुख्ता सबूत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी ने दावा किया है कि उन्होंने 100 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। ईडी ने पुख्ता सबूत का दावा भी किया।

Reported by: Kanak Kumari Jha
अरविंद केजरीवाल | Image: Republic

दिल्ली शराब घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है। इस बीच कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि सीएम केजरीवाल ने 100 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। ईडी ने इसके पुख्ता सबूत होने का दावा भी किया है।

ED ने सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि अरविंद केजरीवाल ने PMLA के तहत अपराध किया है। ASG एसवी राजू ने कहा कि हमारे पास ना सिर्फ अप्रूवल के बयान ही नहीं बल्कि गवाहों के भी बयान हैं और डॉक्यूमेंट से जुड़े सबूत भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी मटेरियल भी है, जिसके हिसाब से इनके खिलाफ PMLA के अपराध बनते हैं।

ED पर केजरीवाल के वकील ने लगाए आरोप

कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की ED की याचिका विरोध करते हुए कहा कि उनकी हिरासत बढ़ाने का कोई आधार नहीं है। केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ पूरा मामला बयानों पर आधारित है। उन्होंने कहा, "ये बयान उन लोगों के हैं जिन्होंने खुद को दोषी माना है। वे संत तो नहीं हैं। वे ऐसे लोग नहीं हैं जो बस दागदार ही हैं बल्कि ऐसा लगता है कि उनमें से कुछ को गिरफ्तार किया गया, उनसे जमानत देने और माफ कर देने का वादा किया गया। सरकारी गवाह। एक अन्य श्रेणी है जिन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।"

ईडी ने अपनी दलील में कहा, "मुख्यमंत्री की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, इतना काफी नहीं है। यह कि मैं संवैधानिक पद पर हूं, पीएमएलए के तहत जमानत देने के लिए प्रासंगिक नहीं है। यह जमानत से इनकार करने के लिए अतिरिक्त कारक हो सकता है, यहां जो प्रासंगिक कारक है कि वह यह है कि वह दोषी हैं या नहीं।"

इसे भी पढ़ें: BREAKING: शराब बनाने वाली कंपनी पर मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, सोम डिस्टलरीज का लाइसेंस रद्द

 

अपडेटेड 20:28 IST, June 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: