Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:05 IST, December 19th 2024

बाबासाहेब पर छिड़े विवाद के बीच अखिलेश यादव का आरोप- संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करती बीजेपी

अखिलेश यादव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर जारी हंगामे के बीच कहा कि बीजेपी के लोग संविधान से नहीं मन विधान से चलने वाले लोग हैं।

Reported by: Deepak Gupta
SP chief Akhilesh Yadav | Image: PTI

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar)  के मुद्दे पर जारी हंगामे के बीच कहा कि बीजेपी के लोग संविधान से नहीं ‘मन विधान’ से चलने वाले लोग हैं। लोकतंत्र में एक तंत्र यह चलाना चाहते हैं। यह देश को तानाशाही की तरफ ले जाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) नए-नए फैसले लेती है जिससे जनता का ध्यान हटे, बुनियादी सवाल वही है कि किसानों की आय दोगुनी हो और नौजवानों को रोजगार मिले।

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जमीन पर रहने वाले गरीबों के भगवान हैं। भगवान की तरह उनका सम्मान किया जाता है, भगवान की तरह पूजते हैं। आज भी गांव में आप जाएंगे तो उनके कैलेंडर होंगे, उनकी तस्वीर होगी, उन्हें लोग पूजते हैं।

भाजपा को पीडीए से नफरत- अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं पिछड़ों से, दलितों से, आधी आबादी से आदिवासियों से अल्पसंख्यकों से खासकर PDA के लोगों से नफरत करते हैं। PDA के लोग बाबा साहेब अंबेडकर को भगवान मानते हैं। मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं बाबा साहेब के सम्मान में वह इस तरह निकाले।

बीजेपी के लोग संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करते- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं किसी का नाम क्या लूं वह मानते ही नहीं है, किसी को सम्मान ही नहीं देना चाहते हैं। इसीलिए इस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं। जो सभी लोग, सभी सांसद जो मांग कर रहे हैं उनको सांसदों की मांग को मनाना चाहिए और अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है तो उनको माफी मांगनी चाहिए। यह कोई AI नहीं है या टेक्नोलॉजिकल फॉल्ट नहीं है, यह फॉल्ट आपके अंदर रहा जिसकी वजह से आपने बोला है। यह AI नहीं है यह आपका नेचुरल भाव है जो अंदर से निकल आया है। इसीलिए हम लोग कहते थे कि लोकतंत्र खतरे में है, संविधान खतरे में है और वह बात आज सामने आ गई। राज्यसभा में और लोकसभा में बीजेपी के लोग संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'कराटे कुंग फू इसलिए सीखा... संसद कोई ताकत दिखाने का अखाड़ा नहीं', राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू

Updated 16:05 IST, December 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.