Published 22:46 IST, September 27th 2024
'जगन मोहन रेड्डी जाएं या न जाएं, लेकिन ये...', तिरुपति के प्रसाद में चर्बी मामले पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'अब जगन मोहन रेड्डी जाएं या न जाएं, लेकिन भगवान तिरुपति के मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट एक बड़ा मुद्दा है।'
Advertisement
आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति भगवान के मंदिर में प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है, ये बात सामने आने के बाद से पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। हर कोई इस मामले को लेकर सवाल खड़े करता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही इस बात के भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये हिन्दुओं की आस्था के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। अब इस मामले में कांग्रेस का भी स्टैंड आया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल मिलाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, 'अब जगन मोहन रेड्डी जाएं या न जाएं, लेकिन भगवान तिरुपति के मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट एक बड़ा मुद्दा है। आखिर तिरुपति के लड्डू में बीफ की चर्बी कैसे मिला सकते हैं?' वहीं इसके पहले तिरुपति में लड्डू में मिलावट के आरोपों के मद्देनजर FSSAI ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को कथित रूप से घटिया घी की आपूर्ति करने के लिए तमिलनाडु स्थित एक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
Advertisement
एआर डेरी फूड प्राइवेट लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस
नोटिस में खाद्य नियामक ने 'ए आर डेरी फूड प्राइवेट लिमिटेड' से पूछा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक विनियमन 2011 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए उसका केंद्रीय लाइसेंस निलंबित क्यों न कर दिया जाए। नोटिस के अनुसार एफएसएसएआई ने कहा कि उसे मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश) स्थित 'प्रिवेंटिव मेडिसिन संस्थान' के निदेशक से जानकारी मिली है कि डिंडीगुल स्थित ए आर डेरी फूड प्राइवेट लिमिटेड पिछले चार वर्षों से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को घी की आपूर्ति कर रही है।
जगन मोहन रेड्डी ने रद्द किया तिरुपति का दौरा
आंध्र प्रदेश के विपक्षी दल युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने तिरुपति भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया है। उनके निकटवर्ती सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चर्चा का विषय बन चुके उनके इस दौरे की घोषणा उनकी पार्टी द्वारा आहूत राज्यव्यापी मंदिर प्रार्थना अनुष्ठान के तहत की गयी थी ताकि तिरुपति लड्डुओं के संबंध में आरोप लगाकर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कथित रूप से जो पाप किया, उसका प्रायश्चित किया जा सके। रेड्डी के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि पर्वतीय धर्मस्थल का उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। हालांकि सूत्रों ने इस निर्णय के पीछे की वजह तत्काल नहीं बतायी।
Advertisement
रेड्डी ने कहा हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं
रेड्डी आज ही तिरूमाला जाने वाले थे लेकिन उनके प्रस्थान होने से दो-तीन घंटे पहले इस दौरे को रद्द कर दिया गया। रेड्डी का यह दौरा आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों की इस मांग के बीच रद्द किया गया है कि उन्हें मंदिर में प्रवेश से पहले अपनी आस्था स्पष्ट करनी चाहिए। रेड्डी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में हर व्यक्ति उनका धर्म जानता है और वह मुख्यमंत्री बनने से पहले भी कई बार तिरुमाला मंदिर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो वह घर के अंदर बाइबिल पढ़ते हैं लेकिन वह इस्लाम, हिंदुत्व एवं सिख धर्म का सम्मान करते हैं।रेड्डी ने कहा कि टीवी चैनल दिखा रहे हैं कि उनके नेताओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने के लिए हजारों पुलिसकर्मियों को तिरुपति में तैनात किया गया है।
Advertisement
यह भी पढ़ेंः
22:46 IST, September 27th 2024