पब्लिश्ड 19:15 IST, July 1st 2024
'ड्रामा करना भी नहीं आता...', राहुल गांधी के बयान पर बिफरे अरुण गोविल; बोले- हिंदुओं से मांगे माफी
Arun Govil ने कहा कि वह (राहुल गांधी) बड़े नहीं हुए हैं, वह अपरिपक्व हैं। विपक्ष का उनको नेता बनाया है लेकिन बोलने से पहले उन्हें पता होना चाहिए।
- भारत
- 3 min read
Arun Govil on Rahul Gandhi Statement: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक कहने वाले बयान पर बवाल मच गया है। लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, "जो खुद को हिन्दू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं।" उनकी इसी टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने राहुल और कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है। तमाम नेता उन पर हमलावर होते हुए हिंदुओं से माफी मांगने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
राहुल गांधी के बयान पर मेरठ से बीजेपी सांसद और एक्टर अरुण गोविल का भी गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल ने आज संसद में बहुत ड्रामा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें ड्रामा करने भी नहीं आता।
अरुण गोविल का राहुल के बयान पर निशाना
BJP सांसद अरुण गोविल ने कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी) बहुत गलत बयान दिया है, जो उन्हें नहीं देना चाहिए। मैं एक हिंदू हूं और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। उन्हें मुझसे ही सारे हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने आज काफी ड्रामा करने की कोशिश की, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें ड्रामा करना आता नहीं है। ड्रामा करने के लिए भी कंटेंट को समझ लेना चाहिए पहले कि बोलना क्या है। वह बड़े नहीं हुए हैं, वह अपरिपक्व हैं। विपक्ष का उनको नेता बनाया है लेकिन बोलने से पहले उन्हें पता होना चाहिए। विपक्ष के नेता को ऐसे देखना बेहद परेशान करने वाला है।"
क्या कहा राहुल गांधी ने...?
लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि 'जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत, असत्य, असत्य कहते हैं।' इसके बाद बीजेपी के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया तो राहुल गांधी ने कहा कि 'आप हिंदू हो ही नहीं।' कांग्रेस सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। सत्य से नहीं डरना चाहिए। अहिंसा हमारा प्रतीक है।'
अमित शाह ने भी की माफी की मांग
राहुल के इस बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर मुद्दा है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी की मांग कर दी। अमित शाह ने कहा कि शोर शराबा करके इस बात को छिपाया नहीं जा सकता। विपक्ष के नेता ने कहा कि जो खुद को हिन्दू कहते हैं वो हिंसा करते हैं।
अपडेटेड 19:19 IST, July 1st 2024