Published 20:03 IST, September 5th 2024

'ममता राज में संदीप घोष सरकारी महमान बना रहा', BJP बोली- राहुल, प्रियंका; उद्धव से भी सवाल बनता है

दिल्ली के बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बोले- किसका नाम छिपाने की कोशिश हो रही है?

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
शहजाद पूनावाला/ ममता बनर्जी | Image: ANI
Advertisement

Shahzad Poonawalla on Mamata Banerjee Govt: दिल्ली के बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूनावाला ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या के एक मामले में पश्चिम बंगाल सरकार बलात्कारी को बचाने, सबूत मिटाने और पीड़ित को न्याय से वंचित करने की कोशिश कर रही है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता के माता-पिता को पुलिस ने चुप रहने के लिए पैसे का ऑफर दिया था, जिससे यह सवाल उठता है कि आखिर किसका नाम छिपाने की कोशिश हो रही है? शहजाद पूनावाला ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। 

Advertisement

पूनावाला ने लगाए ममता सरकार पर आरोप

पूनावाला ने कहा कि उन्हें ममता बनर्जी सरकार का करीबी होने के कारण प्रमोट किया गया। पूनावाला के अनुसार, अपराध स्थल, जो सेमिनार हॉल में था, वहां निर्माण कार्य के नाम पर सबूत मिटाने का काम किया गया। उन्होंने इस संदर्भ में एक पत्र भी प्रस्तुत किया, जिस पर संदीप घोष के हस्ताक्षर थे।

INDI नेताओं की चुप्पी पर उठाए सवाल

पूनावाला ने मांग की है कि ममता बनर्जी को इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि उनकी सरकार जघन्य अपराधों के अपराधियों को बचाने में लगी है। उन्होंने सवाल किया कि जो नेता संविधान बचाने और 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देते हैं, वे इस मामले में चुप क्यों हैं। साथ ही राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, मल्लिकार्जुन खरगे और आम आदमी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों और डॉक्टरों का अपमान किया- पूनावाला 

बीजेपी से पूनावाला ने कुछ दिनों पहले भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था, पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि, 'जब वह कहती हैं कि न्याय की मांग करना अशांति फैलाने के समान है, तो वह प्रदर्शनकारियों और डॉक्टरों का अपमान कर रही हैं। पूनावाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अपराधियों को छोड़कर कोई भी सुरक्षित नहीं है। पूरा देश 140 करोड़ भारतीय पश्चिम बंगाल की बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इसकी झलक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बयान में देखने को मिलती है। 

पूनावाला ने कहा कि, ममता की प्राथमिकता न्याय नहीं बल्कि बदला है। जब कोई मुख्यमंत्री कहता है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पूर्वोत्तर और ओडिशा जल जाएगा, तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी या गौरव गोगोई इस बयान का समर्थन करते हैं।'

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja की राजनीति में एंट्री, सियासी पिच पर लगाएंगे चौके-छक्के;

यह भी पढ़ें : शिमला में अवैध मस्जिद का विरोध, हिंदु संगठनों का संजौली में हल्ला बोल

Advertisement

20:03 IST, September 5th 2024