पब्लिश्ड 17:37 IST, January 4th 2025
Delhi Assembly Elections: नई दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा, कहा- केजरीवाल की हार पक्की क्योंकि...
Delhi Election: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है।
- भारत
- 2 min read
Delhi Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को मैदान में उतारा है। वहीं मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) के खिलाफ रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) चुनावी ताल ठोकेंगे।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि अगले महीने दिल्ली में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता इतिहास लिखने जा रही है। भाजपा की सरकार बनेगी तो दिल्ली में विकास की धारा बहेगी, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं होगी, झगड़ों की सरकार नहीं होगी। सिर्फ विकास होगा। बहुत दुख की बात है कि मुख्यमंत्री 11 साल तक यहां से विधायक रहे लेकिन चाहे पानी हो, सीवर हो, या कॉलोनियों को मालिकाना हक देना हो, यहां एक भी काम नहीं हुआ। ये सारे काम करना मेरी प्राथमिकता है।
BJP ने किसको कहां से दिया टिकट
बीजेपी की इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी से रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है। बीजेपी ने गांधीनगर सीट से दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है। इसके अलावा मालवीय नगर से बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है। दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट से कैलाश गहलोत को टिकट मिला है। पटपड़ गंज से इस बार बीजेपी फिर से रविंद्र नेगी को मैदान में उतारा है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के खिलाफ बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, रिठाला सीट से कुलवंत राणा, आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता और पटेल नगर विधानसभा सीट से राजकुमार आनंद को मैदान में उतारा है।
अपडेटेड 17:37 IST, January 4th 2025