पब्लिश्ड 15:37 IST, July 1st 2024
'कांग्रेस के DNA में दिक्कत, पहले राम मंदिर अब...', संसद में राहुल के विवादित बयान पर BJP का हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया है और सत्ता पक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमलावर हो गए हैं।
- भारत
- 3 min read
Rahul Gandhi Controversial Statement: संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) हिन्दुओं पर विवादित बयान (Rahul Gandhi Controversial Statement on Hindus) देकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है। अब राहुल के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर है। इसी क्रम में बीजेपी नेता आर पी सिंह (BJP Leader RP Singh) ने राहुल गांधी के हिन्दुओं पर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया है। दरअसल सोमवार को संसद सत्र के दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिन्दुओं को लेकर कह दिया कि 'जो खुद को हिन्दू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया है और सत्ता पक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमलावर हो गए हैं। इसी क्रम में बीजेपी नेता आर पी सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'कांग्रेस की DNA में ही दिक्कत है। पहले राम मंदिर का बहिष्कार किया और अब हिन्दू समाज को हिंसक बता रहे। इस बयान के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तो माफी मांगनी चाहिए।'
माफी मांगे नेता प्रतिपक्षः अमित शाह
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हिंदुओं पर की गई इस टिप्पणी पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी भड़के हैं और उन्होंने कांग्रेस सांसद से इस बयान को लेकर माफी मांगने को कहा है। वहीं अमित शाह को जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने बयान पर अडिग रहते हुए कहा कि सदन में शोर शराबा करने से इस बात को छिपाया नहीं जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि जो अपने आप को हिन्दू कहते हैं वो हिंसा की बातें करते हैं और हिंसा करते हैं। वहीं राहुल के इस बयान पर अमित शाह ने कहा कि वो सदन में एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और किसी भी धर्म को हिंसा के साथ जोड़ना ठीक नहीं है। एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसे बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने भगवान शिव की तस्वीर सदन में दिखाई।
मोदी सरकार के नेता भड़क गए।
सवाल है- क्या सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाना मना है ? pic.twitter.com/tdJrpCYWYh
— Congress (@INCIndia)
ओम बिरला ने दिखाया राहुल को आइना
इसके पहले सोमवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी स्पीकर की अनुमति के बिना ही संसद में भगवान शंकर की एक फोटो लेकर पहुंच गए और पूरी संसद को उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई। इस बीच जब स्पीकर ओम बिरला ने इस पर आपत्ति जताई तो विपक्षी सांसद उन्हें ही नियम बताने लगे। राहुल गांधी ने स्पीकर से पूछा कि क्या हम शिवजी की फोटो नहीं दिखा सकते हैं? राहुल के इस सवाल पर स्पीकर ने जवाब दिया कि आपके सांसद कुछ देर पहले ही 353 और 352 का नियम बता रहे थे। आपके सांसद कह रहे थे कि नियम प्रक्रिया से सदन चलना चाहिए। स्पीकर ने कहा कि नियम प्रक्रिया कहती है कि किसी भी प्लेकार्ड और कोई भी चिन्ह सदन में नहीं दिखाया जा सकता है।
अपडेटेड 16:15 IST, July 1st 2024